1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने में जुटी बीजेपी, 8 लाख लोगों को ट्रेनिंग देने की तैयारी

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने में जुटी बीजेपी, 8 लाख लोगों को ट्रेनिंग देने की तैयारी

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी नगर निगम से लेकर नगर पंचायत में ट्रेनिंग देगी। बीजेपी की कोशिश है कि पब्लिक से ज्यादा से ज्यादा जुड़ा जाए। इसके लिए आठ लाख लोगों की ट्रेनिंग होगी।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
gnews
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने में जुटी बीजेपी, 8 लाख लोगों को ट्रेनिंग देने की तैयारी
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में बीजेपी पूरी तरह से जुट गई है। पीएम मोदी 31 जुलाई से 9 अगस्त तक सिलसिलेवार बैठक करेंगे। पीएम 31 जुलाई और दो अगस्त को सांसदों के साथ बैठक करेंगे। पीएम मोदी लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए तैयार की जा रही रणनीति पर चर्चा करेंगे। इसी कड़ी में बीजेपी आठ लाख लोगों को ट्रेनिंग देने की तैयारी कर रही है। बीजेपी यूपी की सभी 80 सीटों को जीतने के लिए विस्तारक तैयार करने में जुट गई है।
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी नगर निगम से लेकर नगर पंचायत में ट्रेनिंग देगी। बीजेपी की कोशिश है कि पब्लिक से ज्यादा से ज्यादा जुड़ा जाए। इसके लिए आठ लाख लोगों की ट्रेनिंग होगी। ट्रेनिंग की शुरुआत जिला अध्यक्ष सम्मेलन के साथ होगी। सिलसिलेवार तरीके से जाने तो 5 और 6 अगस्त को गाजियाबाद में नेताओं की ट्रेनिंग होगी। इसके बाद 7 और 8 अगस्त को 67 जिला पंचायत अध्यक्षों की ट्रेनिंग होगी। जिला पंचायत अध्यक्षों की ट्रेनिंग हरियाणा में होगी।
बीजेपी की अयोध्या में अवध क्षेत्र की टेनिंग 12 और 13 अगस्त को होगी। 19 और 20 अगस्त को गोरखपुर में गोरखपुर क्षेत्र की ट्रेनिंग होगी। 19 और 20 अगस्त को बिठुर में कानपुर क्षेत्र की ट्रेनिंग होगी। 21 अगस्त को वाराणसी में काशी क्षेत्र के सदस्यों की ट्रेनिंग होगी। इस तरह से बीजेपी अपनी लोकसभा चुनाव की तैयारी में पूरी तरह से जुट गई है। हाल ही में बीजेपी में विपक्ष के कई कद्दावर नेता शामिल हुए हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान, साहब सिंह सैनी समेत विभिन्न दलों के कई नेताओं ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है। जिससे बीजेपी को सामाजिक आधार पर व्यापकता मिली है। आने वाले दिनों में राजग अपने कुनबे का और विस्तार कर सकता है। इन परिस्थितियों में एनडीए सांसदों के साथ प्रधानमंत्री की बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यूपी में एनडीए से 66 सांसद से जिसमें 64 सांसद बीजेपी के हैं और दो अपना दल (एस) के हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...