1. हिन्दी समाचार
  2. लखनऊ
  3. Lucknow : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया एचपीवी वैक्सीनेशन कार्यक्रम का उद्घाटन

Lucknow : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया एचपीवी वैक्सीनेशन कार्यक्रम का उद्घाटन

Lucknow : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ में पुलिसकर्मियों की बेटियों के लिए निःशुल्क एचपीवी वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उन्होंने सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए जागरूकता और समय पर वैक्सीनेशन की जरूरत पर बल दिया।राज्यपाल ने बेटियों को स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य देने हेतु समाज और अभिभावकों से सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Lucknow : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया एचपीवी वैक्सीनेशन कार्यक्रम का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ में पुलिसकर्मियों की 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग की बेटियों के लिए आयोजित निःशुल्क एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमावायरस) वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम राज्यपाल की प्रेरणा से आयोजित हुआ, जिसमें उन्होंने बालिकाओं से संवाद किया, उन्हें प्रमाणपत्र भेंट किए, चॉकलेट, फल व नारियल पानी देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

राज्यपाल ने कार्यक्रम को जनस्वास्थ्य और बालिकाओं के सुरक्षित भविष्य से जोड़ते हुए इसे अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने सर्वाइकल कैंसर को एक गंभीर बीमारी बताया जिसकी पहचान शुरूआती अवस्था में कठिन होती है, और यही कारण है कि एचपीवी वैक्सीनेशन आवश्यक है। उन्होंने बताया कि राजभवन परिसर की सभी बालिकाओं का वैक्सीनेशन पूर्ण किया जा चुका है और उन्होंने गुजरात तथा उत्तर प्रदेश में अब तक 50 हजार से अधिक बालिकाओं को वैक्सीन दिलवाई है।

राज्यपाल ने समाज और अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपनी बेटियों को यह आवश्यक वैक्सीन जरूर दिलवाएं। उन्होंने चिंता जताई कि जब बात बेटियों के स्वास्थ्य की आती है, तब कई परिवार लापरवाह हो जाते हैं। उन्होंने अभिभावकों से बेटी को परिवार का गौरव मानते हुए उसका जीवन सुरक्षित करने की जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया।

उन्होंने पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग और सहयोगी संस्थाओं के प्रयासों की सराहना की। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि कई नागरिक बालिकाओं को गोद लेकर स्वयं उनके वैक्सीनेशन का दायित्व निभा रहे हैं। उन्होंने समाज से सामूहिक प्रयास करने की अपील की।

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ में दी गई पोषण संबंधी सलाहों को भी रेखांकित किया और कहा कि बच्चों को संतुलित आहार, कम तेल वाले भोजन और नियमित शारीरिक गतिविधि की आदत डालनी चाहिए। उन्होंने बताया कि राजभवन परिसर में खेलकूद, स्केटिंग और संगीत प्रशिक्षण जैसी सुविधाएं बच्चों के लिए उपलब्ध हैं, जिससे उनका समग्र विकास हो रहा है।

राज्यपाल ने स्वास्थ्य जागरूकता के लिए होम्योपैथी, आयुर्वेद और आयुष चिकित्सा पद्धतियों के समन्वय की बात कही और बताया कि इन पद्धतियों को मिलकर समाज के कल्याण में योगदान देना चाहिए। नशा मुक्ति की दिशा में महिलाओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए उन्होंने काशी और मिर्जापुर की महिलाओं का उदाहरण दिया, जिन्होंने नशामुक्ति अभियान में उल्लेखनीय कार्य किया है।

इस अवसर पर डीजीपी राजीव कृष्ण, पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र सेंगर, केजीएमयू की टीम, डॉक्टर वंदना सोलंकी, पुलिस विभाग के अधिकारी और ग्रीन गैस लिमिटेड के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वंदना सोलंकी ने सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम पर विस्तृत जानकारी देते हुए दो टीकों के महत्व को रेखांकित किया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...