1. हिन्दी समाचार
  2. कानपुर
  3. कानपुर विकास प्राधिकरण की 137वीं बोर्ड की बैठक संपन्न, इन परियोजनाओं पर लगी मुहर

कानपुर विकास प्राधिकरण की 137वीं बोर्ड की बैठक संपन्न, इन परियोजनाओं पर लगी मुहर

कानपुर विकास प्रधिकरण के उपाध्यक्ष विशाख जी अय्यर ने बताया कि न्यू कानपुर सिटी परियोजना के लिए 150 करोड़ रुपए की स्वीकृत दी गई है।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
gnews
कानपुर विकास प्राधिकरण की 137वीं बोर्ड की बैठक संपन्न, इन परियोजनाओं पर लगी मुहर

कानपुर विकास प्राधिकरण ने बुधवार को 137वीं बोर्ड बैठक संपन्न की। मंडलायुक्त डॉक्टर लोकेशन की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में 12 प्वाइंट रखे गए। इसके साथ ही चालू वित्तीय वर्ष 2023- 24 के बजट पर भी मुहैर लगी। बैठक में 5 साल बाद नगर निगम सदन से चुने गए 4 सदस्य सौरभ देव, कैलाश पांडे, धीरेंद्र त्रिपाठी व अरुण गर्ग सहित जिलाधिकारी और वीसी विशाख जी, नगर आयुक्त शिवशरण रप्पा, केस्को एमडी सैमुअल पी, केडीए सचिव शत्रोहन वैश्य सहित अन्य विभागों के आला अधिकारी शामिल हुए।

बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। केडीए द्वारा फ्लैट के दामों को ना बढ़ाने के प्रस्ताव पर इनके दामों को फ्रिज करने पर सहमति जताई गई। साथ ही प्राधिकरण के 7 हजार से अधिक फ्लैट जो नहीं बिक रहे हैं, उनको विवादित जमीनों के बदले विकल्प के रूप में ग्राहकों को देने का प्रस्ताव भी पास किया गया। शहर के विस्तार के लिए 112 गांवों की 27193 हेक्टेयर जमीन चिंहित की गई थी, कमेटी ने इसका खाका तैयार कर नए प्रस्ताव की स्वीकृति दी।

इसमें तहसील सदर के 12, नरवल के 18, बिल्हौर के 40, अकबरपुर माती के 11, मैथा के 13 और उन्नाव के 28 गाँवो को जोड़ा गया है। इनको जोड़ने का मुख्य आधार रिंगरोड को बनाया गया है। साथ ही कमर्शियल को बढ़ावा देने के लिए मेट्रो के 500 मीटर तक की दूरी पर टी.ओ.डी. महायोजना प्रपोजल तैयार किया गया था। जिस पर शासन ने दोबारा विचार कर नए प्रारूप को भेजना है। बैठक में न्यू कानपुर सिटी जल शुरू करने पर चर्चा की गई और न्यू ट्रांसपोर्ट नगर की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है।

केडीए में कार्य करने वाले कर्मियों की कमी पर भी चर्चा की गई है जल्द ही शासन को इस पर रिपोर्ट भेजी जाएगी और नियुक्तियां की जाएंगी। जिलाधिकारी और कानपुर विकास प्रधिकरण के उपाध्यक्ष विशाख जी अय्यर ने बताया कि न्यू कानपुर सिटी परियोजना के लिए 150 करोड़ रुपए की स्वीकृत दी गई है। उन्होंने बताया कि मौजूदा वक्त में जो परियोजनाएं चल रही हैं, उसके लिए भी धनराशि स्वीकृत की गई है। इसके साथ ही उन्होंने कुछ और परियोजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...