लखनऊ में सीएम योगी ने कहा- G-20 समिट के बाद वहां लगे गमलों को मर्सिडीज से आए लोग चुरा ले गए। अब सोचिए कहां मर्सिडीज कार की कीमत और कहां गमले की? कार्रवाई करते तो शहर की गलत पहचान बनती और लोग भी कहते कि गमला चोरों को पकड़ा है। यह तो बहुत बड़ा एक्शन है? इसलिए हमने उन लोगों को बुलाकर गमले चोरी करने की CCTV फुटेज दिखाई।
2017 से पहले यूपी को पहचान का संकट था
2017 से पहले यूपी को पहचान का संकट था। यहां हर दिन दंगे होते थे। युवा परेशान, बेटी और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे। सीएम योगी ये बातें बीबीडी यूनिवर्सिटी के पहले दीक्षांत समारोह में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। दीक्षांत समारोह के दौरान दो बैच के 5746 स्टूडेंट्स को उपाधि दी गई। साथ ही उन्हें मेडल से नवाजा गया।
सीएम योगी के साथ मंच पर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे। स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा- अब्दुल कलाम जैसे नेतृत्व से देश चल रहा है। पीएम मोदी और सीएम योगी जैसे नेतृत्व से देश चल रहा है। आज के युवाओं को गुस्सा बहुत आता है। पत्नी गुस्सा हो तो उसकी सुनो। मंत्री ने पहेली भी बुझाई।
सीएम योगी ने क्या कहा