लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। अब राज्य की महिलाएं एक करोड़ रुपये तक की संपत्ति खरीदने पर स्टांप ड्यूटी में 1% की छूट का लाभ उठा सकेंगी। इससे पहले यह सुविधा केवल 10 लाख रुपये तक की संपत्ति पर ही लागू थी। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि यह पहल प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को मजबूती देगी। पुरुषों के लिए जहां स्टांप ड्यूटी 7% रहेगी, वहीं महिलाओं के लिए इसे 6% कर दिया गया है। यह छूट न केवल शहरी बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लागू होगी, जिससे व्यापक स्तर पर महिलाएं लाभान्वित होंगी।
सरकार का मानना है कि ये फैसले न केवल महिला सशक्तिकरण बल्कि प्रशासनिक दक्षता और पारदर्शिता की दिशा में भी मील का पत्थर साबित होंगा ।