1. हिन्दी समाचार
  2. गोरखपुर
  3. Yogi Adityanath: गोरखपुर वासियों को 1800 करोड़ का होली गिफ्ट देने के साथ कई और प्रोजेक्ट का करेंगे शिलान्यास

Yogi Adityanath: गोरखपुर वासियों को 1800 करोड़ का होली गिफ्ट देने के साथ कई और प्रोजेक्ट का करेंगे शिलान्यास

Yogi Adityanath आज यानी शुक्रवार को गोरखपुर में बम्पर होली गिफ्ट देने के लिए पहुँचे हैं। जिसके तहत वे 1800 करोड़ रुपये की आवासीय टाउनशिप की सौगात देते हुए 25 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और 51 परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। ये सभी परियोजनाएं गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) से संबंधित है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
gnews
Yogi Adityanath: गोरखपुर वासियों को 1800 करोड़ का होली गिफ्ट देने के साथ कई और प्रोजेक्ट का करेंगे शिलान्यास

Yogi Adityanath आज यानी शुक्रवार को गोरखपुर में बम्पर होली गिफ्ट देने के लिए पहुँचे हैं। जिसके तहत वे 1800 करोड़ रुपये की आवासीय टाउनशिप की सौगात देते हुए 25 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और 51 परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। ये सभी परियोजनाएं गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) से संबंधित है।

दोपहर बाद होगा कार्यक्रम

बदलते और विकसित होते गोरखपुर में आवासीय जरूरतों को समझते हुए, आज गोरखपुर में इस आयोजन को दोपहर बाद मानबेला में योगी आदित्यनाथ द्वारा संपन्न और प्रशस्त किया जाएगा। वहीं इन जरूरतों को पूरा करने के लिए जीडीए ने 207 एकड़ क्षेत्रफल में राप्तीनगर विस्तार एवं स्पोर्ट्स सिटी के नाम से टाउनशिप की परियोजना को तैयार किया जा रहा है।

25 परियोजनाओं का योगी करेंगे शिलान्यास

योगी आदित्यनाथ द्वारा किए जा रहे शिलान्यास प्रोजेक्ट में अनुमानित लागत 1799 रुपये बताया जा रहा है। इसी के साथ करीब 1858 करोड़ की करीब 25 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

वहीं इस शिलान्यास की अन्य प्रमुख परियोजनाएं

  • 17.21 करोड़ रुपये से वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला में महंत अवेद्यनाथ ज्ञान विज्ञान पार्क की स्थापना
  • 13.47 करोड़ रुपये की राशि से मेडिकल रोड पर चरगांवा के करीमनगर चौराहे को जोड़ने वाले स्मार्ट सड़क
  • 10 करोड़ रुपये की राशि से वॉटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के अनुरक्षण
  • रामगढ़ताल में क्रीड़ा गतिविधियों के संचालन से जुड़े कार्य।

19.81 करोड़ की 51 विकास परियोजना का लोकार्पण

गोरखपुर में होने वाले इस आयोजन पर Cm Yogi 19.81 करोड़ की 51 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी करने वाले हैं। जिसके तहत सिविल लाइंस में सिटी मॉल के सामने 1.78 करोड़ रुपये की राशि से बने गोरखपुर हाट, 3.60 करोड़ रुपये की राशि से सोनबरसा में स्मार्ट स्कूल और ग्राम पंचायत भवन, 2.04 करोड़ रुपये की राशि से नया सवेरा पर फूड जोन (120 कियोस्क) के निर्माण को प्रमुख रूप से सम्मिलित किया गया है। इसी के साथ 42 प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का लोकार्पण भी योगी करेंगे।

फार्मेसी बिल्डिंग का भी करेंगे शिलान्यास

GDA की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास से पहले ही योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार यानी आज ही मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) के चार मंजिली बिल्डिंग में फार्मेसी का शिलान्यास करेंगे। जिसके निर्माण में करीब 24.69 करोड़ रुपये लगे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...