मुख्य मार्गों पर पानी भर गया और जनता परेशान हो गई। अब इस पर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी देखने को मिली है। अलीगढ़ महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष जरीना आगा और कांग्रेस नेता आगा यूनुस ने नगर निगम और जनप्रतिनिधियों पर कड़ी आलोचना की।
जरीना आगा ने मेयर, विधायक और सांसदों को प्रतीकात्मक रूप से चूड़ियां भेजकर नगर निगम की नाकामी और जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता को उजागर किया। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ की जलनिकासी व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और नगर निगम केवल दिखावटी कार्रवाई में व्यस्त है।
इसी दौरान, कांग्रेस नेता आगा यूनुस ने मेरिस रोड पर जलभराव के विरोध में जनता के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने रामघाट रोड, शाहजमाल रोड, भुजपुरा रोड, गुलर रोड, महेन्द्र नगर रोड और मेरिस रोड जैसे प्रमुख मार्गों की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने इन्हें “टूरिस्ट प्लेस” में बदल दिया है, जहां केवल जलभराव और गंदगी दिखाई देती है।
आगा यूनुस ने नगर निगम और भाजपा नेताओं पर अरबों रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और जनता से अपील की कि चुनाव में ऐसे नेता चुनें जो वास्तव में काम करने वाले और जनसमर्पित हों। उन्होंने कहा, “मेयर, विधायक और सांसद जनता की परेशानियों से बेखबर हैं। हमने उन्हें चूड़ियां भेजी हैं ताकि उन्हें अपनी जिम्मेदारी का अहसास हो।”