1. हिन्दी समाचार
  2. मुरादाबाद
  3. Moradabad : मुरादाबाद में बारिश से जलभराव, स्मार्ट सिटी की खुली पोल

Moradabad : मुरादाबाद में बारिश से जलभराव, स्मार्ट सिटी की खुली पोल

Moradabad : मुरादाबाद में लगातार बारिश से पोश कॉलोनियों सहित कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे लोगों को घरों में कैद होना पड़ा।ऑफिस जाने वाले कर्मचारी और स्कूल जाने वाले छात्र बुरी तरह प्रभावित हुए, जिससे कामकाज और पढ़ाई बाधित रही।लोगों ने जल निकासी की खराब व्यवस्था और नगर निगम की लापरवाही को इसका मुख्य कारण बताया।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Moradabad : मुरादाबाद में बारिश से जलभराव, स्मार्ट सिटी की खुली पोल

मुरादाबाद में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। शहर की पोश कॉलोनियों रामगंगा विहार और बुद्धि विहार से लेकर लाइनपार तक हर जगह जलभराव की समस्या देखने को मिली। बारिश के बाद हालात इतने बिगड़ गए कि लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए। न केवल आम लोग अपने ऑफिस तक नहीं पहुंच पाए, बल्कि छात्रों को भी स्कूल जाने से वंचित रहना पड़ा। इससे जहां निजी क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के कामकाज पर असर पड़ा, वहीं बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो गई।

लोगों का कहना है कि शहर में जलभराव का मुख्य कारण जल निकासी की उचित व्यवस्था न होना है। नालों की समय पर सफाई न होने और नगर निगम की लापरवाही ने इस समस्या को और गंभीर बना दिया है। मुरादाबाद को भले ही “स्मार्ट सिटी” का दर्जा दिया गया हो, लेकिन हर बारिश में शहर की हालत “स्मार्ट” दावों की पोल खोल देती है।

स्थानीय निवासियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जब तक नगर निगम जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त नहीं करता, तब तक हर बरसात में उन्हें इसी समस्या का सामना करना पड़ेगा। अब देखना यह होगा कि प्रशासन कितनी जल्दी ठोस कदम उठाकर जनता को राहत दिलाता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...