1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Barabanki : जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया त्रिवेणी वृक्षारोपण

Barabanki : जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया त्रिवेणी वृक्षारोपण

Barabanki : जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बाराबंकी में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत त्रिवेणी का पौधरोपण किया और जनता से इस अभियान को जन आंदोलन बनाने की अपील की।कार्यक्रम में हजारों पंचवटी वृक्ष लगाए गए, जिसमें जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों की सक्रिय भागीदारी रही।मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 37 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य जनसहभागिता से पूरा हो चुका है और बाढ़ से निपटने की तैयारियां पूरी हैं।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Barabanki : जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया त्रिवेणी वृक्षारोपण

उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बाराबंकी पहुंचे । उन्होंने ग्राम पंचायत सुवागाढा में सिचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा आयोजित ‘एक पेड़ मां के नाम महाअभियान कार्यक्रम मे बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए और त्रिवेणी के पौधे रोपित किए। आयोजित कार्यक्रम मे जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवीयों द्वारा हजारो की संख्या मे पंचवटी वृक्ष लगाए गए I इस दौरान कार्यक्रम मे खाद्य रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा, एमएलसी अंगद सिंह सहित स्थानीय नागरिक और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

इस सम्बन्ध मे जलशक्ति मातृ स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आवाहन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्प के द्वारा चलाए जा रहे हैं “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण अभियान के तहत प्रदेश में 37 करोड़ वृक्ष लगाए जाने का लक्ष्य था जो कि उत्तर प्रदेश में पूर्ण हो चुका है और यह जन आंदोलन के कारण हुआ है और इसमें सभी आम जनमानस के समर्थन से यह सपना पूरा हुआ है I उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहाँ की एक पेड़ मां के नाम अभियान को एक जन आंदोलन के रूप मे लें और पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ लगाएं I उन्होंने ये भी कहाँ की जल संचय और वृक्षारोपण एक जन आंदोलन बनना चाहिए जिससे प्रकृति को संतुलित रखा जा सके। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बाढ़ की सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...