1. हिन्दी समाचार
  2. लखनऊ
  3. Lucknow: नगर विकास विभाग ने लापरवाही पर दिखाई सख्ती, कई अफसरों पर गिरी गाज

Lucknow: नगर विकास विभाग ने लापरवाही पर दिखाई सख्ती, कई अफसरों पर गिरी गाज

Lucknow: नगर विकास विभाग ने लापरवाही और अनुशासनहीनता को लेकर प्रदेश भर में सख्त कार्रवाई की है। शाहजहांपुर के कांट नगर पंचायत की अध्यक्ष मुनरा बेगम को बैठक में स्वयं की जगह दूसरे व्यक्ति को भेजने पर नोटिस जारी किया गया है। मुजफ्फरनगर में कर निर्धारण अधिकारी दिनेश कुमार पर दुर्व्यवहार के आरोप में जांच के आदेश दिए गए हैं। वाराणसी में तीन अफसरों पर विभागीय कार्रवाई हुई है, जबकि अलीगढ़ के उप नगर आयुक्त पर भी जांच बैठाई गई है। विभाग अब जवाबदेही और पारदर्शिता को लेकर सख्त रुख अपना रहा है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Lucknow: नगर विकास विभाग ने लापरवाही पर दिखाई सख्ती, कई अफसरों पर गिरी गाज

उत्तर प्रदेश में नगर विकास विभाग ने लापरवाही और अनियमितताओं को लेकर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। लखनऊ से जारी आदेश में विभाग ने राज्य के विभिन्न जिलों के अफसरों और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जांच व अनुशासनात्मक कदम उठाए हैं।

शाहजहांपुर जिले के कांट नगर पंचायत की अध्यक्ष मुनरा बेगम को नोटिस जारी किया गया है। यह कार्रवाई उस मामले को लेकर की गई है, जिसमें एक महत्वपूर्ण बैठक में स्वयं की जगह किसी अन्य व्यक्ति को भेजकर बैठक में भाग लेने की कोशिश की गई। विभाग ने इसे गंभीर प्रशासनिक लापरवाही मानते हुए नोटिस भेजा है।

वहीं, मुजफ्फरनगर के कर निर्धारण अधिकारी दिनेश कुमार पर अभद्र व्यवहार और दुर्व्यवहार के आरोप लगे हैं। विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। यदि आरोप साबित होते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

वाराणसी में भी नगर विकास विभाग ने तीन अधिकारियों पर कार्रवाई की है। हालांकि इनके नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं, लेकिन विभागीय स्तर पर उन्हें जिम्मेदारी से हटाने अथवा चेतावनी देने जैसी कार्रवाई की गई है।

इसके अलावा अलीगढ़ के उप नगर आयुक्त पर भी जांच बैठा दी गई है। विभाग ने उन पर लगे आरोपों की पुष्टि के लिए विशेष जांच कराने का निर्णय लिया है।

इस पूरे घटनाक्रम से स्पष्ट है कि नगर विकास विभाग अब प्रशासनिक ढिलाई और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहा है। राज्य भर में अधिकारियों को चेतावनी दी गई है कि यदि उन्होंने अपने कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही नहीं निभाई, तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...