1. हिन्दी समाचार
  2. लखनऊ
  3. Lucknow: UP STF को बड़ी सफलता, फेन्सेडिल व कोडीन युक्त दवाओं की तस्करी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Lucknow: UP STF को बड़ी सफलता, फेन्सेडिल व कोडीन युक्त दवाओं की तस्करी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ में छापेमारी, अभियुक्तों से अहम दस्तावेज बरामद; बांग्लादेश तक चल रहा था अवैध सप्लाई नेटवर्क...

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Lucknow: UP STF को बड़ी सफलता, फेन्सेडिल व कोडीन युक्त दवाओं की तस्करी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश STF ने नशीली दवाओं की अवैध तस्करी में शामिल एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए फेन्सेडिल कफ सिरप और कोडीन युक्त अन्य दवाओं के अवैध भंडारण एवं व्यापार में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में दिल्ली स्थित एबॉट कंपनी के सुपर डिस्ट्रीब्यूटर व वांछित आरोपी अभिषेक शर्मा और उसका सहयोगी शुभम शर्मा शामिल हैं। STF ने इनके पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

आलमबाग से पकड़े गए आरोपी

STF की टीम को सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी किसी कार्य से लखनऊ आए हुए हैं। इसी आधार पर टीम ने आलमबाग मवैया रोड स्थित टेडी पुलिया तिराहे के पास से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने नशीली दवाओं की तस्करी से जुड़े कई अहम खुलासे किए।

अभिषेक शर्मा का कबूलनामा: 2019 से चल रहा था अवैध धंधा

पूछताछ के दौरान अभिषेक शर्मा ने स्वीकार किया कि वह वर्ष 2019 से जी.आर. ट्रेडिंग, एक दवा वितरक फर्म में काम कर रहा था। शुरू में वह लोडिंग-अनलोडिंग और रिकॉर्ड संभालने का काम करता था। इसके बाद वह अवैध कारोबार में शामिल हो गया।

अभिषेक ने बताया कि फर्म के संचालक विभोर राणा और विशाल सिंह एबॉट कंपनी की अन्य दवाओं के साथ-साथ फेन्सेडिल कफ सिरप की बड़ी मात्रा मंगाते थे। फिर फर्जी फर्मों के माध्यम से खरीद-बिक्री दिखाकर यह कफ सिरप नशे के रूप में प्रयोग करने वाले तस्करों को सप्लाई किया जाता था।

बिहार, झारखंड और बंगाल के रास्ते बांग्लादेश तक सप्लाई

STF के अनुसार इस गिरोह का नेटवर्क कई राज्यों तक फैला हुआ था। दवाओं की आपूर्ति बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश तक की जाती थी। फेन्सेडिल कफ सिरप और कोडीन युक्त दवाएं बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर नशे के रूप में प्रयोग की जाती हैं, जिससे इनकी तस्करी पर भारी मुनाफा होता है।

STF को मिली बड़ी कामयाबी

STF अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से मिले दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। इससे नेटवर्क के अन्य सदस्यों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है। आगे अन्य राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर इस रैकेट को पूरी तरह खत्म करने की कार्रवाई की जाएगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...