1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Noida : ग्रेटर नोएडा में यूपी-रशिया निवेश बैठक: 29 कंपनियों ने निवेश की सहमति

Noida : ग्रेटर नोएडा में यूपी-रशिया निवेश बैठक: 29 कंपनियों ने निवेश की सहमति

Noida : ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) में उत्तर प्रदेश और रूस के निवेशकों के बीच महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास अलोक कुमार और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) कैबिनेट मंत्री राकेश सचान भी मौजूद रहे

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Noida : ग्रेटर नोएडा में यूपी-रशिया निवेश बैठक: 29 कंपनियों ने निवेश की सहमति

ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) में उत्तर प्रदेश और रूस के निवेशकों के बीच महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास अलोक कुमार और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) कैबिनेट मंत्री राकेश सचान भी मौजूद रहे । बैठक का आयोजन रूस-इंडिया बिजनेस एंड डायलॉग के सेमिनार के तहत किया गया, जिसमें दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने निवेश और व्यापार के विभिन्न अवसरों पर चर्चा की।

बैठक के दौरान यूपी और रूस के बीच कई मामलों पर सिद्धांतिक सहमति बनी, जो आने वाले समय में औद्योगिक सहयोग और व्यापारिक साझेदारी को मजबूत करेगी। इस वार्ता में रूस की 29 कंपनियों ने उत्तर प्रदेश में निवेश की अपनी सहमति जताई। इन निवेशों का दायरा डिफेंस, आईटी, MSME, और अन्य उभरते उद्योग क्षेत्रों तक फैला होगा।

उत्तर प्रदेश सरकार ने निवेशकों के लिए सुगम वातावरण और विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी साझा की, जिससे निवेश की प्रक्रिया और आसान हो सके। इस बैठक का उद्देश्य प्रदेश में आर्थिक विकास को तेज करना, रोजगार सृजन करना और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को आकर्षित करना है।

इस पहल से न केवल यूपी की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि प्रदेश को वैश्विक व्यापार और तकनीकी सहयोग में भी नई दिशा मिलेगी। यूपी और रूस के बीच इस सहयोग से प्रदेश में आधुनिक तकनीक और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। यह कदम राज्य को उद्योग और व्यापार के मामले में एक अंतरराष्ट्रीय हब बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...