उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित यूपी-पीईटी परीक्षा जिले के 51 केंद्रों पर हुई। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक दो पालियों में आयोजित की गई।
इस परीक्षा में गाज़ियाबाद जिले से लगभग 1,08,000 अभ्यर्थी शामिल हुए। छात्रों ने कहा कि कई परीक्षा केंद्र उनके निवास स्थान से 200-300 किलोमीटर दूर थे, जिससे उन्हें एक दिन पहले ही शहर आना पड़ा। परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही भारी भीड़ देखी गई, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के चलते 9:30 बजे के बाद आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया।
परीक्षा के दौरान केंद्रों पर पुलिस और प्रशासन की विशेष व्यवस्था रही। छात्रों ने बताया कि परीक्षा का माहौल शांतिपूर्ण और नकल-मुक्त था। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के कारण किसी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना नहीं थी।
अभ्यर्थियों ने कहा कि पेपर सामान्य स्तर का था, कुछ प्रश्न कठिन जरूर थे, लेकिन कुल मिलाकर परीक्षा मध्यम स्तर की रही। छात्रों ने परीक्षा के बाद राहत जताई और कहा कि उनका प्रदर्शन संतोषजनक रहा।