UP NEWS: अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर निर्माण की औपचारिक शुरुआत हो गई है। इस दौरान शिखर निर्माण से पहले मंदिर स्थल और शिखर में लगने वाले मुख्य पत्थर की विधिवत पूजा की गई।
मंदिर निर्माण से जुड़ी सभी एजेंसियां और विशेषज्ञ अयोध्या पहुंच चुके हैं। इस मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र भी इस मौके पर मौजूद रहे।
बता दें कि मंदिर के शिखर का निर्माण सबसे चुनौतीपूर्ण कार्य माना जाता है। इसके लिए निर्माण प्रक्रिया शुरू हो गया है इस दौरान सभी एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
सोमपुरा आर्किटेक्ट्स के अलावा कंस्ट्रक्शन एजेंसी लार्सन एंड टुब्रो, सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (CBRI), रुड़की और राष्ट्रीय भू-भौतिकीय अनुसंधान संस्थान (NGRI) के विशेषज्ञ भी इस ऐतिहासिक निर्माण कार्य का हिस्सा बने।
इसी के साथ शिखर निर्माण के साथ राम मंदिर का निर्माण कार्य अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। जिससे देशभर के श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है।
दरअसल, अब जल्द ही राम मंदिर में श्रद्धालु राम दरबार के दर्शन कर सकेंगे। इस दौरान राम दरबार की स्थापना मंदिर के प्रथम तल में होनी है। वहीं होली तक इसका कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसकी डिजाइन भी तैयार कर ली गई है।
बताया जा रहा है राम दरबार का निर्माण संगमरमर के पत्थर से किया जाएगा। राम दरबार में भगवान राम, सीता, तीनों भाई और हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की जाएगी।