1. हिन्दी समाचार
  2. नोएडा
  3. UPITS2025 : यूपी इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का शुभारंभ, YEIDA के स्टॉल्स बने आकर्षण का केंद्र

UPITS2025 : यूपी इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का शुभारंभ, YEIDA के स्टॉल्स बने आकर्षण का केंद्र

UPITS2025 : ग्रेटर नोएडा एक्सपोमार्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड फेयर के तीसरे संस्करण का शुभारंभ किया।यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, इंटरनेशनल फिल्म सिटी और कई औद्योगिक समूहों के स्टॉल्स आकर्षण का केंद्र रहे।स्टॉल्स पर एयरपोर्ट मॉडल, मेडिकल डिवाइस पार्क, फिल्म सिटी, फिनटेक सिटी व अनुष्का रोबोट जैसी परियोजनाओं की प्रस्तुति की गई।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
UPITS2025 : यूपी इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का शुभारंभ, YEIDA के स्टॉल्स बने आकर्षण का केंद्र

ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपोमार्ट एक्सहिबिशन सेंटर में आज दिनांक 25.09.2025 को यू पी इंटरनेशनल ट्रेड फेयर के तीसरे संस्करण का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया। माननीय प्रधानमत्री द्वारा हॉल नंबर 03 पर प्रदर्शनी स्थल पर यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, हैवेल्स ग्रुप, मिंडा स्पार्क ग्रुप, इंटरनेशनल फ़िल्म सिटी के स्टाल का भ्रमण/अवलोकन किया गया। भ्रमण के दौरान माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे। हॉल नंबर 03 के प्रभारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण/ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी का अभिवादन किया गया।

एक्सपोमार्ट में हॉल नंबर 03 में स्थापित यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के स्टॉल्स सभी के आकर्षण का केंद्र रहे ।वे व्यू फ़िल्म सिटी स्टाल पर फ़िल्म अभिनेता व निर्माता बोनी कपूर,अर्जुन बोनी कपूर,आशीष भूटानी,नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्टॉल पर क्रिस्टोफ शेलमैन सी ई ओ यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, मशहूर उद्योगपति शेखर अग्रवाल, डायरेक्टर प्रिया गोल्ड ग्रुप,एम एल जायसवाल सीनियर वाईस प्रेसिडेंट डी एस ग्रुप, हैवेल्स ग्रुप के कार्यकारी प्रेसिडेंट राजीव गोयल, सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, वरुण बेवरेज ग्रुप के वरिष्ठ अधिकारी, हर्ष वर्धन गोविल सी ओ ओ/ बिज़नेस हेड, एस ए एल ई ग्रुप, तथा अन्य उद्योगपतियों द्वारा प्राधिकरण के स्टाल पर राकेश कुमार सिंह मुख्य कार्यपालक अधिकारी से मुलाकात की तथा प्राधिकरण के कार्यकलापों की सराहना की गई।

यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण को एक्सपोमार्ट में आवंटित स्थल पर प्रियागोल्ड, एस ए ई एल सोलर, एन ए ई सी क्लस्टर, मिंडा स्पार्क, हॉवेल्स, इंटरनेशनल फ़िल्म सिटी, गलगोटिया यूनिवर्सिटी, एम जी एम एजुकेशनल ग्रुप, एमिटी एजुकेशनल ग्रुप, पतंजलि ग्रुप, टॉय एसोसिएशन्स, इंगटॉंग कंपनी, मेडिकल डिवाइसेज पार्क क्लस्टर मेंअलेंजर कंपनी, पॉलीमेडिक्योर, मेडिसिस, सियों मेड़, रोमसन, अलाइड मेडिकल, नारंग, मधु इंस्ट्रूमेंट्स द्वारा स्टाल स्थापित किए गए हैं।

प्राधिकरण के स्टाल पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मॉडल लगाया गया है तथा साथ ही साथ एयरपोर्ट से संबंधित जानकारी, भारत सरकार के सहयोग से विकसित किए जा रहे मेडिकल डिवाइसेस पार्क की प्रगति, इंटरनेशनल फ़िल्म सिटी परियोजना, प्रस्तावित फिनटेक सिटी, सेमीकंडक्टर पार्क, एज्यूकेशंसल हब, प्रस्तावित हेरिटेज सिटी परियोजना प्रदर्शित की गई है। साथ ही साथ अनुष्का रोबोट भी आगंतुकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है।माननीय प्रधानमंत्री के भ्रमण के दौरान स्टाल पर शैलेंद्र कुमार भाटिया विशेष कार्याधिकारी, शैलेंद्र कुमार सिंह विशेष कार्याधिकारी, नंदकिशोर सुंदरियाल सीनियर स्टाफ ऑफिसर, स्मिता सिंह ए जी एम इंडस्ट्री उपस्थित रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...