1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Heat Wave: 45 जिलों में हीट वेव अलर्ट जारी, 13 से 16 जून तक गर्मी से राहत नहीं

UP Heat Wave: 45 जिलों में हीट वेव अलर्ट जारी, 13 से 16 जून तक गर्मी से राहत नहीं

उत्तर प्रदेश राज्य अगले 5 दिनों तक भीषण 'लू' के चंगुल में रहने वाला है। इसी के साथ मौसम विभाग ने आज और कल लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, वहीं बाकि के तीन दिन मौसम को लेकर संबंधित विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि इन दिनों 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आग जैसी हवा बहेगी। वहीं पारा 48 डिग्री और हीट इंडेक्स 52 के पार रहेगा।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
UP Heat Wave: 45 जिलों में हीट वेव अलर्ट जारी, 13 से 16 जून तक गर्मी से राहत नहीं

उत्तर प्रदेश राज्य अगले 5 दिनों तक भीषण ‘लू’ के चंगुल में रहने वाला है। इसी के साथ मौसम विभाग ने आज और कल लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, वहीं बाकि के तीन दिन मौसम को लेकर संबंधित विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि इन दिनों 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आग जैसी हवा बहेगी। वहीं पारा 48 डिग्री और हीट इंडेक्स 52 के पार रहेगा।

अगले 3 से 5 दिन तापमान में 3-4 डिग्री की बढ़ोतरी

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगले 3 से 5 दिनों तक यूपी के तापमान में 3-4 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। वहीं, रात के समय मौसम का पारा स्थिर रह सकता है। वहीं आज यूपी का सबसे गर्म जिला प्रयागराज रहा है, जहां का पारा 46 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। आगे के दिनों में तापमान और कहर बरपा सकता है।

इस संबंध में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि अगले 5 दिनों तक रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ने का अनुमान है। वहीं मानसून के लिए ये बेहतर कंडीशन है। गौरतलब है कि राजस्थान और पाकिस्तान की तरफ से लो हीट डेवलप हो रहा है, जो कि पुरवा हवा को एक्टिव करने का प्रमुख कारक बन सकता है। जिसके चलते मानसून अपने टाइम पर यानी कि 20 जून को ही यूपी में वाराणसी के रास्ते पहुंच सकता है।

आज 45 जिलों में लू का अलर्ट…

25 जिलों लू का ऑरेंज अलर्ट

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाज़ीपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, आगरा, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, फिरोजाबाद, ललितपुर।

20 जिलों में लू का यलो अलर्ट

आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, अमेठी, सुल्तानपुर, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...