1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Ki Baat : यूपी सरकार का अर्थव्यवस्था को One Trillion Economy बनाने का सशक्त कदम

UP Ki Baat : यूपी सरकार का अर्थव्यवस्था को One Trillion Economy बनाने का सशक्त कदम

UP Ki Baat : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की अर्थव्यवस्था को One Trillion Economy बनाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में प्राधिकरण क्षेत्र में लगभग दस हजार इकाईयां कार्यशील हैं

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
UP Ki Baat : यूपी सरकार का अर्थव्यवस्था को One Trillion Economy बनाने का सशक्त कदम

UP News : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की अर्थव्यवस्था को One Trillion Economy बनाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में प्राधिकरण क्षेत्र में लगभग दस हजार इकाईयां कार्यशील हैं जिनका उत्पादन न केवल प्रदेश बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु महत्वपूर्ण योगदान है।

प्राधिकरण द्वारा अपने स्तर से इकाईयों की निरंतर कार्यशीलता एवं विभिन्न स्तरों पर आ रही कठिनाईयों की जानकारी प्राप्त करने तथा उनके निराकरण हेतु कुछ सैक्टरों में सर्वे किया गया। इस सर्वे में यह संज्ञानित हुआ है कि कई इकाईयां मौके पर कार्यशील है परंतु उनके द्वारा प्राधिकरण से कार्यशीलता प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं किया गया है एवं ऐसी भी कुछ इकाईयां हैं जो कार्यशील हैं, परन्तु ये इकाईयां फैक्ट्री एक्ट अथवा शॉप एक्ट में पंजीकृत नहीं है। संभवतः उत्पादनरत कई इकाईयों द्वारा जानकारी के आभाव में न ही प्राधिकरण से कार्यशीलता प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया है न ही फैक्ट्री एक्ट अथवा शॉप एक्ट में पंजीकरण कराया गया है।

उक्त के दृष्टिगत ऐसे समस्त उद्यमियों की सुविधा हेतु एनईए कार्यालय में दिनांक 09.07.2025 को अपरान्ह 02 बजे से विशेष कैम्प आयोजित किया गया है। इस आयोजन में प्राधिकरण तथा उपायुक्त कारखाना कार्यालय से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे। क्षेत्र के सभी उद्यमियों से अनुरोध है कि वे इस अवसर का लाभ उठायें। आपकी उपस्थिति एवं सहयोग से ही इस विशेष कैम्प को सफल बनाया जा सकेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...