1. हिन्दी समाचार
  2. Election Time
  3. Election News: ‘न तीन में, न तेरह में…’: केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर बिहार चुनाव को लेकर तंज

Election News: ‘न तीन में, न तेरह में…’: केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर बिहार चुनाव को लेकर तंज

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बिहार चुनाव को लेकर अखिलेश यादव पर तंज कसा — कहा सपा का बिहार में कोई अस्तित्व नहीं, फिर भी घूम रहे हैं। पटना एयरपोर्ट पर दोनों नेता साथ नजर आए, तस्वीरें हुईं वायरल।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Election News: ‘न तीन में, न तेरह में…’: केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर बिहार चुनाव को लेकर तंज

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का बिहार की राजनीति में कोई अस्तित्व नहीं है, फिर भी अखिलेश यादव वहां बिना वजह चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

केशव मौर्य ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट (X) पर लिखा — “बिहार के चुनावी पर्व में सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव नाहक ही अपना लट्ठ भांज रहे हैं। हकीकत यह है कि इस चुनाव में उनकी सपा न तीन में है और न ही तेरह में, और उनकी पार्टी के लिए दूर तक सूखा ही सूखा है।”

“बिहार में सपा का कोई असर नहीं”

डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि बिहार में समाजवादी पार्टी की कोई राजनीतिक पकड़ या प्रभाव नहीं है, फिर भी अखिलेश यादव वहां सिर्फ दिखावा करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बिहार की जनता भी भली-भांति समझती है कि सपा का कोई राजनीतिक दांव-पेच वहां काम नहीं आने वाला।

पटना एयरपोर्ट पर दिखी सियासी मुलाकात

हालांकि, तीखे बयानों के बीच मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर एक दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला। अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य दोनों एक साथ एयरपोर्ट पर नज़र आए। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और मुस्कुराकर अभिवादन किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं।

मौर्य बोले – “पहले मतदान, फिर जलपान”

बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान केशव मौर्य ने जनता से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा — “विकसित और आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण के लिए — पहले मतदान, फिर जलपान। मजबूत लोकतंत्र और सशक्त बिहार के लिए आवश्यक है कि सभी लोग अपने मताधिकार का उपयोग करें। आइए, एकजुट होकर फिर से एनडीए समर्थित सुशासन की सरकार बनाएं और बिहार के विकास की रफ्तार को और गति दें।”

अखिलेश और मौर्य की जुबानी जंग पुरानी

यह पहली बार नहीं है जब केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव आमने-सामने आए हों। दोनों नेताओं के बीच अक्सर राजनीतिक बयानबाज़ी होती रहती है। कभी उत्तर प्रदेश के विकास मॉडल को लेकर, तो कभी केंद्र की नीतियों पर — दोनों एक-दूसरे पर सियासी हमले करते रहे हैं। लेकिन इस बार बिहार चुनाव को लेकर मौर्य का तंज और अखिलेश यादव का दौरा, दोनों ही राजनीतिक चर्चाओं का नया केंद्र बन गए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...