1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP BUDGET 24: 24 हजार करोड़ की नई योजनाएं, सीएम बोले ये बजट श्री राम को समर्पित

UP BUDGET 24: 24 हजार करोड़ की नई योजनाएं, सीएम बोले ये बजट श्री राम को समर्पित

योगी सरकार ने सोमवार को अपना 8वां बजट सदन में पेश कर दिया है। चुनावी साल होने के चलते सरकार ने कोई नया टैक्स नहीं लगाया है। 7 लाख 36 हजार करोड़ का बजट-24 अब तक का यूपी का सबसे बड़ा बजट है। बता दें कि यूपी का पिछला बजट 6 लाख 90 हजार करोड़ का था।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
gnews
UP BUDGET 24: 24 हजार करोड़ की नई योजनाएं, सीएम बोले ये बजट श्री राम को समर्पित

यूपी सरकार ने सोमवार को अपना 8वां बजट सदन में पेश कर दिया है। चुनावी साल होने के चलते सरकार ने कोई नया टैक्स नहीं लगाया है। 7 लाख 36 हजार करोड़ का बजट-24 अब तक का यूपी का सबसे बड़ा बजट है। बता दें कि यूपी का पिछला बजट 6 लाख 90 हजार करोड़ का था।

 

नई योजनाओं से ज्यादा, सरकार का फोकस इस बार इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने पर रहा है। वहीं महिला, युवा, किसान पर सरकार ने सबसे ज्यादा फोकस किया है। बजट के बाद सीएम योगी ने मीडिया को संबोधन करते हुए कहा कि बजट प्रभु श्रीराम को समर्पित है।

 

इस बजट की एक खास बात और रही की इस बजट के शुरुआत, बीच, और अंतिम में श्रीराम का नाम है। वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश ने कहा कि 90 फीसद बजट 10 फीसद लोगों के लिए बनाया गया है जिससे असमानता बढे़गी।

 

24 हजार करोड़ की नई योजनाओं की घोषणा

 

इस बजट में 24 हजार करोड़ रुपए की नई योजनाओं की घोषणा की गई है। वहीं, इस बार राज्य का राजकोषीय घाटा 3.46% रहा है। इसी के साथ किसानों के लिए सरकार ने बड़ी घोषणा की है। जिसमें 60 साल से अधिक उम्र के सीमांत व लघु किसानों को 3 हजार रुपए महीने की पेंशन देने की बात कही गई है। वहीं, धार्मिक कॉरिडोर के लिए 1750 करोड़ आवंटित किए जाएंगे।

 

इसके अलावा, बेसहारा और अवारा पशुओं के लिए आश्रय स्थल को ध्यान में रखकर 400 करोड़ रुपए का प्रावधान भी किया गया है जो कि पिछली बार से लगभग दोगुना है। वहीं गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए 2058 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है।

 

यूपी में मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना शुरू की गई है जो की एक नई योजना है। जिसके लिए 50 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया गया है। यही नहीं, अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति के लिए 220 करोड़ रुपए आंवटित किए गए हैं।

 

एक घण्टे 17 मिनट का रहा यह भाषण

 

यूपी सरकार के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने 1 घंटे और 17 मिनट, अपने वित्तीय भाषण को पढ़ने में लगाया। आज यूपी विधानसभा में उनका शायराना अंदाज भी खूब चर्चे में रहा है। जहां एक तरफ विपक्ष पर चुटकी ली है तो वहीं दूसरी तरफ सरकार के विजन को भी सभा में बड़े सफाई से पेश किया है।

 

यह बजट श्री राम को समर्पित

 

बजट के भाषण के बाद सीएम योगी ने प्रेस कॉफ्रेंस किया। जिसमें उन्होंने साफ-साफ कहा कि बजट-24 प्रभु श्रीराम को समर्पित है। भगवान श्रीराम, लोकमंगल के प्रतीक है और ये बजट उसी लोक मंगल को समर्पित है।

 

बजट से जुड़े 11 प्रमुख बिंदु

1-आगरा मेट्रो के लिए 346 करोड़ रुपए और कानपुर मेट्रो के लिए 395 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित।

2-कौशल विकास योजना के तहत 12 लाख युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी।

3-पुलिस विभाग में 1.55 लाख पदों पर भर्ती की जाएगी।

4-1699 एंटी रोमियो Squad का गठन होगा।

5-75 जिलों में साइबर थाना बनाए जाने का प्रस्ताव।

6-23 बीएसएस नर्सिंग मेडिकल कॉलेज की स्थापना।

7- बनारस के मेडिकल कॉलेज के लिए 400 करोड़ रुपए।

8-मुफ्त चिकित्सा पढ़ाई के लिए 125 करोड़ रुपए। इसी के साथ 65 नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कराया जाएगा।

9-यूपी में 124 स्टेडियम बनाए गए हैं।

10-टेबलेट और स्मॉर्टफोन के लिए 4000 करोड़ रुपए आवंटित किए गए।

11-धर्मार्थ मार्गों के विकास के लिए 1750 करोड़ रुपए आवंटित किए गए।

12- ग्राम पंचायतों में 53,800 युवक मंगल दल और 51,300 महिला मंगल दल बनाए गए।

…ABHINAV TIWARI…

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...