1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Up Board News: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Up Board News: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेंगी। इन परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारियां शुरू हो गई हैं।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Up Board News: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेंगी। इन परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारियां शुरू हो गई हैं।

स्ट्रांग रूम में रखे जाएंगे प्रश्न पत्र

सभी परीक्षा केंद्रों पर स्ट्रांग रूम बनाए जा रहे हैं, जहां बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों को सुरक्षित रखा जाएगा। इन स्ट्रांग रूम में लोहे की तीन-तीन डबल लॉक वाली अलमारियां रखी जाएंगी।

सीसीटीवी और 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था

स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिनमें नाइट विजन के साथ वायर रिकॉर्डर की सुविधा होगी। इसके अलावा, 24 घंटे सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी ताकि प्रश्न पत्रों के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ न हो।

प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के निर्देश

अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा, दीपक कुमार ने सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।

प्रश्न पत्रों के प्रबंधन की व्यवस्था

प्रत्येक पाली के प्रश्न पत्रों को रखने के लिए लोहे की तीन डबल लॉक अलमारियां होंगी। पहली दो अलमारियों में प्रश्न पत्र रखे जाएंगे, जबकि तीसरी अलमारी में विद्यार्थियों को वितरित करने के बाद बचे हुए प्रश्न पत्र सुरक्षित रखे जाएंगे।

लॉग बुक में होगी एंट्री

स्ट्रांग रूम में प्रवेश और निकासी का पूरा रिकॉर्ड रखने के लिए एक लॉग बुक रजिस्टर रखा जाएगा। प्रत्येक बार जब स्ट्रांग रूम खोला जाएगा, इसकी एंट्री लॉग बुक में दर्ज की जाएगी।

तीन चाबियों की व्यवस्था

अलमारियों की चाबियां केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट के पास अलग-अलग रखी जाएंगी। इससे सुरक्षा में पारदर्शिता और कड़ी निगरानी सुनिश्चित होगी। इन इंतजामों से यूपी बोर्ड परीक्षाओं में पारदर्शिता और सुरक्षा को मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...