सोनभद्र जिले के दुद्धी कस्बा क्षेत्र में मंगलवार सुबह नेशनल हाईवे पर एक ट्रक के खराब होने से करीब एक घंटे तक यातायात ठप हो गया। सुबह लगभग गढ़वा (झारखंड) से रेणुकूट हिंडालको फैक्ट्री के लिए केमिकल पाउडर लेकर जा रहा ट्रक (संख्या यूपी 64 AT 2822) तहसील तिराहे मोड़ पर अचानक खराब हो गया। चालक ने कई बार स्टार्ट करने की कोशिश की, लेकिन ट्रक बीच सड़क पर खड़ा ही रह गया।
इससे रीवा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में स्कूल बसें, रोडवेज वाहन, एंबुलेंस और मालवाहक गाड़ियां फंस गईं। हालांकि, स्कूल वाहनों ने किसी तरह वैकल्पिक मार्ग से बच्चों को स्कूल तक पहुंचाया और एंबुलेंस को भी स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दूसरे रास्ते से निकाला गया।
करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। बाद में नगरवासियों और पुलिस ने मिलकर जेसीबी मशीन की मदद से ट्रक को धक्का देकर सड़क किनारे किया। लगभग ट्रक हटाए जाने के बाद यातायात बहाल हुआ और वाहनों की आवाजाही सामान्य हो सकी।