1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ट्रक ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, पुल बना रही कार्यदायी संस्था पर लापरवाही का आरोप

ट्रक ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, पुल बना रही कार्यदायी संस्था पर लापरवाही का आरोप

अभी कुछ दिन पहले जब बारिश हुई थी तो कच्चा रास्ता पानी के बहाव में बह गया था। जिससे 25 गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया था।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
gnews
ट्रक ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, पुल बना रही कार्यदायी संस्था पर लापरवाही का आरोप

यूपी के फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के ससुर खदेरी नदी 2 कोट दरियापुर मार्ग पर बने रहे पुल पर निर्माण कार्य कर रही संस्था के लापरवाही से एक डीसीएम ट्रक नदी में पलटने से बच गया। ट्रक पीछे से नदी में लटक गया है। ट्रक ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। नदी पर डीसीएम ट्रक के लटकने से आने जाने वालो के लिए भी समस्या खड़ी हो गई है। क्योंकि रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया। कानपुर महानगर से पोएट्री फार्म की मुर्गियों का दाना लेकर विजईपुर के मार्ग से होते हुए खखरेरू के कोट गांव में मुर्गियों का दाना छोड़कर दरियापुर पुर के पास ससुर खदेरी नदी में बन रहें पुल के बाई लेन से जा रहा था।

चालक अल्ताफ हसन ने बताया कि निर्माणाधीन पक्का पुल के पास क्षतिग्रस्त पड़े रपटा पुल से निकल रहा था। तभी ट्रक का पिछला हिस्सा नदी की ओर लटक गया। डीसीएम के पुल से लटकने पर बाइक सवार, पैदल निकलने वाले और चार पहिया वाहन चालक रास्ता में फंसे रहे। गांव वालों ने कहा कि करीब 25 वर्षों के मांग बाद यह पुल बन रहा है उसमें भी कार्यदायी संस्था ने बारिश में निकलने के लिए रास्ते का ध्यान नही और कच्चा रपटा बना दिया।

अभी कुछ दिन पहले जब बारिश हुई थी तो कच्चा रास्ता पानी के बहाव में बह गया था। जिससे 25 गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया था। अगर समय से पुल का निर्माण हो जाता तो इतनी दिक्कत नही होती। बारिश के मौसन में पुल का निर्माण कराया जा रहा है। ऐसे में गांव वालों के लिए यही पुराना रास्ता ही सहारा है। पुल बनाने वाली संस्था की लापरवाही से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

गांव वालों का कहना है कि अभी तो बारिश शुरू हुई है, कहीं लगातार बारिश हो गई तो इस पुल पर बने रपटा रास्ता बह जायेगा और ज बतक नदी में जलस्तर बढ़ा रहेगा ग्रामीणों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट जायेगा। बच्चे स्कूल नही जा पाते जिससे उनकी पढ़ाई लिखाई चौपट हो जाती है। गांव वालों ने जिला प्रशासन पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा अधिकारियों की लापरवाही से 25 गांवो के लोग परेशान हैं कोई अधिकारी आता नहीं जिससे ठेकेदार लापरवाही से पुलनिर्माण का काम कर रहे हैं।

फतेहपुर से संवाददाता बबलू सिंह की रिपोर्ट।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...