1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. PET 2025 : अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग ने की तैयारी, चलेगी अतिरिक्त बसें

PET 2025 : अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग ने की तैयारी, चलेगी अतिरिक्त बसें

PET 2025 : यूपी पीईटी 2025 परीक्षा 6-7 सितंबर को 46 जिलों में आयोजित होगी, जिसके लिए परिवहन विभाग ने अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है।अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु हेल्पलाइन नंबर और सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।परीक्षा OMR आधारित होगी, जिसमें 100 प्रश्न होंगे और नकारात्मक अंकन लागू रहेगा।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
PET 2025 : अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग ने की तैयारी, चलेगी अतिरिक्त बसें

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET 2025) छह और सात सितंबर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो दिन और दो पालियों में होगी। लाखों अभ्यर्थियों के शामिल होने को देखते हुए परिवहन विभाग ने विशेष इंतज़ाम किए हैं।

परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने आदेश दिया है कि परीक्षा वाले सभी 46 जिलों में अतिरिक्त बसें चलाई जाएं ताकि परीक्षार्थियों और उनके परिजनों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसके साथ ही सभी बस स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं और स्थानीय प्रशासन से समन्वय बनाए रखने को कहा है।

यात्रियों की सुविधा के लिए निगम ने हेल्पलाइन नंबर 18001802877 और महिलाओं की सुरक्षा के लिए दामिनी हेल्पलाइन नंबर 8114277777 फ्लैक्स पर अंकित कराने का निर्देश दिया है, ताकि आकस्मिक स्थिति में तुरंत सहायता मिल सके।

परीक्षा पैटर्न और नियम
पीईटी 2025 ऑफलाइन (OMR आधारित) परीक्षा होगी। इसमें कुल 100 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे। प्रश्नपत्र हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा। सवाल हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे।

परीक्षा के विषयों में सामान्य ज्ञान, हिंदी, रीजनिंग, गणित, सामान्य विज्ञान, करंट अफेयर्स और डेटा इंटरप्रिटेशन शामिल हैं। खासकर unseen passages, ग्राफ और टेबल एनालिसिस से लगभग 30 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।

जरूरी निर्देश
पहली पाली: सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक
दूसरी पाली: दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड, पहचान पत्र, पानी की बोतल, मास्क और बॉलपॉइंट पेन लाना अनिवार्य होगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...