1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. lOK SABHA POLL 2024 : जहाँ तीसरे चरण के चुनाव में आज उत्तर -प्रदेश की 10 सीटों पर मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के भाग्यों का फैसला

lOK SABHA POLL 2024 : जहाँ तीसरे चरण के चुनाव में आज उत्तर -प्रदेश की 10 सीटों पर मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के भाग्यों का फैसला

मंगलवार का दिन उत्तर -प्रदेश के लिए राजनीति के लिहाज से बड़ा अहम् साबित होने जा रहा है। तीसरे चरण के चुनाव में प्रदेश की जनता संभल , हाथरस , आगरा , फतेहपुरी सीकरी , फ़िरोज़ाबाद , मैनपुरी , एटा , बदायूं , आंवला सहित बरेली सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के भाग्य तय करेगी। इस चरण के चुनाव का एक अहम् पड़ाव मैनपुरी होगा जिस पर पूर्व सपा प्रमुख व पार्टी के पथ प्रदर्शक रहे मुलायम सिंह यादव की बहू डिंपल यादव मैनपुरी सीट से जीत हासिल कर घर वापसी की प्रतीक्षा में हैं।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
lOK SABHA POLL 2024 : जहाँ तीसरे चरण के चुनाव में आज उत्तर -प्रदेश की 10 सीटों पर मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के भाग्यों का फैसला

नॉएडा : मंगलवार का दिन उत्तर -प्रदेश के लिए राजनीति के लिहाज से बड़ा अहम् साबित होने जा रहा है। तीसरे चरण के चुनाव में प्रदेश की जनता संभल , हाथरस , आगरा , फतेहपुरी सीकरी , फ़िरोज़ाबाद , मैनपुरी , एटा , बदायूं , आंवला सहित बरेली सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के भाग्य तय करेगी। इस चरण के चुनाव का एक अहम् पड़ाव मैनपुरी होगा जिस पर पूर्व सपा प्रमुख व पार्टी के पथ प्रदर्शक रहे मुलायम सिंह यादव की बहू डिंपल यादव मैनपुरी सीट से जीत हासिल कर घर वापसी की प्रतीक्षा में हैं।

सुबह 7 बजे से शुरू हो गयी चुनावी प्रक्रिया

आज जैसे घड़ी ने तड़के 7 बजाई लोग अपने-अपने निर्दिष्ट बूथों की ओर बढ़ने लगे थे। भारत चुनाव आयोग के हवाले से इस चरण के लॉस चुनाव को अहम् माना जा रही है।

डिंपल यादव – जो करना चाहती हैं मैनपुरी से घर वापसी

डिंपल यादव ने इस लोक सभा सीट से वापसी की आस लगा रखी है। याद। रहे कि डिंपल ने अपने ससुर व पार्टी संस्थापक रहे

lOK SABHA POLL 2024 : जहाँ तीसरे चरण के चुनाव में आज उत्तर -प्रदेश की 10 सीटों पर मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के भाग्यों का फैसला
डिंपल यादव ने इस लोक सभा सीट से वापसी की आस लगा रखी है। याद रहे कि डिंपल ने अपने ससुर व पार्टी संस्थापक रहे मुलायम सिंह के निधन के बाद इस सीट पर हुए उप चुनाव में जीत हासिल की थी। इसी दौर के चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रमुख जनरल सेक्रेटरी राम गोपाल यादव के पुत्र हैं जो कि फ़िरोज़ाबाद सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं , बदायूं सीट पर सपा नेशनल सेक्रेटरी शिवपाल यादव के बेटे चुनाव मैदान में हैं।

वहीं , बदायूं सीट पर सपा नेशनल सेक्रेटरी शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं बघेल , जयवीर सिंह व बाल्मीकि क्रमश; चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं , पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह की नजरें एटा से तिकड़ी लगाने पर हैं। वहीं , बरेली के रण में मुख्य मुकाबला अब भारतीय जनता पार्टी के क्षत्रपाल सिंह गंगवार , समाजवादी पार्टी के प्रवीण सिंह के बीच आकर सिमट गयी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...