1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम ग्रिड योजना के तहत बनेगी ये 10 सड़कें, जानें… किन सड़कों का होगा निर्माण

सीएम ग्रिड योजना के तहत बनेगी ये 10 सड़कें, जानें… किन सड़कों का होगा निर्माण

सीएम ग्रिड योजना के तहत बनने वाली 10 सड़कों का चयन कर लिया है. इन सड़को को 100 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा.

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
gnews
सीएम ग्रिड योजना के तहत बनेगी ये 10 सड़कें, जानें… किन सड़कों का होगा निर्माण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ सरकार यूपी की सड़को को सही करने के लिए सीएम ग्रिड योजना के तहत बनने वाली 10 सड़कों का चयन कर लिया है. इन सड़को को 100 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा. खास बात ये है कि सड़कों के दोनों तरफ यूटिलिटी डक्ट भी बनाया जाएगा. इन डक्ट से पाइपलाइनें, विद्युत केबल, संचार केबल आदि निकाली जाएंगी. जिससे सड़को की बार-बार खुदाई नही करनी पड़ेगी. इसके साथ ही डिवाइडर, ग्रीनबेल्ट और स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएंगी.

दरअसल ये कार्य योजना शासन के अनुमति के बाद जनवरी या फरवरी में काम शुरु होने की संभावना जताई जा रही है. बता दें कि सभी जोनों में कुल 29 सड़क चिन्हित हुई है, वहीं आदेश दिए गए है कि इस योजना के तहत रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, अस्पताल, सर्वाधिक भीड़भाड़ वाले सड़के और बाजारों को जोड़ने वाली सड़के चिन्हित कर बनाई जाए. इस पर नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन के आदेश पर मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी ने सभी जोनल अभियंताओं से प्रस्ताव मांगे है.

बता दें कि निर्माण में तय धनराशि से ज्यादा लागत आते देख 10 सड़कों को फाइनल किया गया है. योजना में महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र की सर्वाधिक सात सड़कें शामिल हैं. दो सड़कें किदवईनगर और एक सड़क गोविंदनगर विधानसभा क्षेत्र की है. इन सड़कों के जीआईएस मैप के साथ ही सर्वे रिपोर्ट भी तैयार की गई है. महापौर प्रमिला पांडेय की अध्यक्षता में गठित 15वें वित्त आयोग की समिति के समक्ष चयनित सड़कों की सूची प्रस्तुत की जाएगी. समिति की मुहर लगते ही इसे शासन के पास भेज दिया जाएगा और नए साल की शुरुआत में शासन के तरफ से भी हरी झंडी मिलने की संभावना है.

चलिए आपको बतातें है कि किन सड़कों का होगा निर्माण

राजाराम चौराहा (गोपालनगर) से नमक फैक्टरी चौराहा होते हुए हमीरपुर रोड तक
हमीरपुर रोड से आवास-विकास कार्यालय चौराहा होते हुए दलनपुर गांव तक
हमीरपुर रोड से फत्तेपुर मुख्य मार्ग होते हुए संतोष बाबा मंदिर से साहू नमकीन तक
हमीरपुर मार्ग से खाड़ेपुर चौराहा होते हुए कर्रही मुख्य मार्ग तक
बाबाकुटी चौराहे से सोंटेबाबा मंदिर होते हुए अलंकार गेस्ट हाउस तक
रामगोपाल चौराहे से बालाजी धाम होते हुए हलुवाखाड़ा नाला पुलिया तक
हमीरपुर रोड से सागरपुरी चौराहा होते हुए मायावती कालोनी तक
पनकी धाम स्टेशन से बीएमसी अस्पताल तक
कोयलानगर पुलिस चौकी से केसा, पीएम आवास गणेशपुर मोड़ से सनिगवां रोड तक
जीटी रोड से शिवकटरा रोड होते हुए वीआईपी रोड तक

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...