1. हिन्दी समाचार
  2. बलिया
  3. Balliya: श्मशान घाट जाने के लिए रास्ता नहीं, आम लोग परेशान

Balliya: श्मशान घाट जाने के लिए रास्ता नहीं, आम लोग परेशान

यूपी सरकार शहरों से लेकर गांवों तक अंत्येष्ठि स्थल का निर्माण करा रही है। ताकि, शहरों से लेकर गांवों में रहने वाली जनता के मरने के बाद गांव में अंतिम संस्कार किया जाए।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Balliya: श्मशान घाट जाने के लिए रास्ता नहीं, आम लोग परेशान

यूपी सरकार शहरों से लेकर गांवों तक अंत्येष्ठि स्थल का निर्माण करा रही है। ताकि, शहरों से लेकर गांवों में रहने वाली जनता के मरने के बाद गांव में अंतिम संस्कार किया जाए।

श्मशान घाट तो है पर वहां जाने का रास्ता नहीं

वहीं यूपी सरकार ने तो श्मशान घाट का निर्माण करा दिया है। लेकिन, सबसे बड़ी समस्या अंत्येष्ठि स्थल तक जाने का रास्ता का है जो बना ही नहीं है। जी हां हम बात कर रहे हैं बलिया के बांसडीह आदर्श नगर पंचायत में उपस्थित अंत्येष्ठि स्थल की। जहां अंत्येष्ठि स्थल तक जाने के लिए आज तक नगर पंचायत से रास्ता तक नही बना।

पानी से होकर ही लोग जाने के लिए मजबूर हैं। बता दें कि बाइक हों या पैदल जाना हो… आम लोग इसी रास्ते से पानी से होकर जाते हैं। जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है पर इस समस्या को सुनने वाला कोई भी नहीं है।

मेहमान आने से पहले 100 बार सोचते हैं

शादी विवाह का दिन भी आ रहा है और लोगों के घरों में शादियां भी है लेकिन रास्ता नहीं होने के कारण दिक्कतों का सामना करना आम हो गया है। बाराती हो या घराती चप्पल निकाल हाथ में लेकर ही आते-जाते हैं। रिश्तेदार भी यहां आने से कतराते हैं। रिश्तेदार बोलते हैं कि तुम लोग नरक की जिंदगी कैसे जी लेते हो। वही एक व्यक्ति ने बताया कि पानी तो अभी कम है लेकिन ज्यादा होने के बाद हम लोग कपड़ा उठाकर चलने के लिए मजबूर थे। वहीं शिकायत पर बोला की हमने कई बार इसकी शिकायत कर दी है पर संबंधित अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...