1. हिन्दी समाचार
  2. Bahraich
  3. Bahraich : नवांगतुक डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर का किया निरीक्षण

Bahraich : नवांगतुक डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर का किया निरीक्षण

Bahraich : नवागत जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने गुरुवार देर शाम कलेक्ट्रेट परिसर और कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव आदि की स्थिति का जायजा लेते हुए अधिकारियों को मौके पर आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Bahraich : नवांगतुक डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर का किया निरीक्षण

नवांगतुक जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट परिसर व स्थित कार्यालयों का निरीक्षण कर साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव इत्यादि का जायजा लेते हुए मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजेश प्रसाद, एसडीएम महसी आलोक कुमार व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...