नवांगतुक जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट परिसर व स्थित कार्यालयों का निरीक्षण कर साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव इत्यादि का जायजा लेते हुए मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजेश प्रसाद, एसडीएम महसी आलोक कुमार व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।