1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow: विधायक शलभमणि त्रिपाठी के पत्र पर सीएम ने लिया संज्ञान, पुलिस भर्ती में आयु सीमा पर तीन साल की राहत

Lucknow: विधायक शलभमणि त्रिपाठी के पत्र पर सीएम ने लिया संज्ञान, पुलिस भर्ती में आयु सीमा पर तीन साल की राहत

देवरिया सदर से भाजपा विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि पुलिस भर्ती में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को तीन वर्ष की आयु छूट दी जाए।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Lucknow: विधायक शलभमणि त्रिपाठी के पत्र पर सीएम ने लिया संज्ञान, पुलिस भर्ती में आयु सीमा पर तीन साल की राहत

लखनऊ से युवाओं के हित में एक अहम फैसला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग में सीधी भर्ती को लेकर आयु सीमा में तीन वर्ष की एकमुश्त शिथिलता देने का निर्णय लिया है। इस फैसले के बाद पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं को बड़ी राहत मिली है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस संबंध में शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।

विधायक शलभमणि त्रिपाठी के पत्र पर सीएम ने लिया संज्ञान

देवरिया सदर से भाजपा विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि पुलिस भर्ती में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को तीन वर्ष की आयु छूट दी जाए। विधायक ने इस पत्र में लिखा था कि लंबे समय से भर्ती न निकलने के कारण बड़ी संख्या में युवा आयु सीमा से बाहर हो चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अनुरोध को गंभीरता से लेते हुए सकारात्मक निर्णय लिया।

32,679 पदों पर सीधी भर्ती में मिलेगा लाभ

पुलिस में प्रस्तावित सीधी भर्ती-2025 के अंतर्गत कुल 32,679 पदों को भरा जाना है। इस भर्ती प्रक्रिया में आरक्षी नागरिक पुलिस (पुरुष/महिला), आरक्षी पीएसी/सशस्त्र पुलिस (पुरुष), आरक्षी विशेष सुरक्षा बल (पुरुष), महिला बटालियन हेतु महिला आरक्षी, आरक्षी घुड़सवार पुलिस (पुरुष) तथा जेल वार्डर (पुरुष एवं महिला) के पद शामिल हैं। इन सभी पदों के लिए सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को एक बार के लिए आयु सीमा में तीन वर्ष की शिथिलता दी जाएगी।

नियमावली के तहत लिया गया निर्णय

सरकार द्वारा यह फैसला उत्तर प्रदेश लोक सेवा (भर्ती के लिए आयु सीमा का शिथिलीकरण) नियमावली-1992 के नियम-3 के तहत लिया गया है। यह निर्णय 31 दिसंबर 2025 को जारी भर्ती विज्ञप्ति के क्रम में 5 जनवरी 2026 को जारी शासनादेश के माध्यम से लागू किया गया है। इससे उन अभ्यर्थियों को अवसर मिलेगा जो अब तक आयु सीमा के कारण भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो रहे थे।

युवाओं के हित में प्रतिबद्ध योगी सरकार

योगी आदित्यनाथ सरकार का यह निर्णय स्पष्ट करता है कि प्रदेश सरकार युवाओं की समस्याओं को समझते हुए उनके हित में ठोस और संवेदनशील फैसले लेने के लिए प्रतिबद्ध है। पुलिस भर्ती में आयु सीमा शिथिलीकरण का यह कदम न केवल लाखों युवाओं की उम्मीदों को मजबूती देगा, बल्कि यह भी दर्शाता है कि योगी सरकार में युवाओं का भविष्य नीति निर्धारण के केंद्र में है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...