जनपद हमीरपुर के राठ कस्बे में प्राइवेट दुकानदारों की मनमानी से किसानों का भारी नुकसान और शोषण का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि डीएपी 1750 रुपए और यूरिया ₹380 में बेची जा रही है, जबकि सरकारी रेट 1360 और 270 रूपये में बेची जा रही हैं।
अफसर मौन, माफियाओं के हौसले बुलंद
जिम्मेदार अफसरों की लापरवाही से माफियाओं के हौसले बुलंद, किसान मजबूरी में महंगे दामों पर खाद खरीदने को विवश। फसल बोने के मौसम में खाद की किल्लत और महंगे दामों ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ऐसे में किसानों ने खाद माफियाओं पर तुरंत छापेमारी और कड़ी कार्यवाही की मांग की है। वहीं सोशल मीडिया पर खाद बेचने में मनमानी का वीडियों वायरल हो रहा है, जिसका संज्ञान जिलाधिकारी ने लिया है।
उर्वक लाइसेंस निलंबित
राठ कस्बा में मैसर्स गौतम बिल्डर्स खाद की दुकान में जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाही… यूरिया ₹370 और डीएपी ₹1750 प्रति बोरी में महंगी बिक्री के आरोप में उर्वरक लाइसेंस को तत्काल निलंबित कर दिया है।
सभी प्रकार की उर्वरक बिक्री पर रोक
उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी डिम्पल केन ने राठ में उर्वरक दुकानों का किया औचक निरीक्षण, विक्रेताओं को दिए सख्त निर्देश, निर्धारित दरों पर ही बिक्री करें, रेट बोर्ड स्पष्ट लगाएँ। विभाग की सख्त चेतावनी, जबरन टैगिंग या अधिक दर पर बिक्री करने वालों पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।