Patient Care News in Hindi

KGMU को निशुल्क इलाज के लिए मिले 50 करोड़ रुपये , खर्च हुए सिर्फ 34 लाख

KGMU को निशुल्क इलाज के लिए मिले 50 करोड़ रुपये , खर्च हुए सिर्फ 34 लाख

Lucknow : केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर को निशुल्क इलाज के लिए 50 करोड़ रुपये मिले, लेकिन अब तक केवल 34 लाख ही खर्च हुए।मरीजों को शुरुआती 24 घंटे का मुफ्त इलाज अब भी उपलब्ध नहीं है और उन्हें जांच व इलाज का खर्च उठाना पड़ रहा है।अन्य संस्थानों में यह सुविधा पूरी तरह लागू है, जिससे केजीएमयू प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Chandauli : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ की समस्याओं पर प्रशासन ने किया सुधार का वादा

Chandauli : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ की समस्याओं पर प्रशासन ने किया सुधार का वादा

Chandauli : चंदौली के नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं और सुविधाओं की भारी कमी देखी जा रही है। मरीजों और परिजनों ने दवाइयों के बाहर से लिखे जाने, प्रसूता वार्ड में बेड की चादरें न बदलने, और अल्ट्रासाउंड सेवा के बार-बार बंद रहने की शिकायत की है। प्रशासन ने कमियों को स्वीकार कर सुधार का आश्वासन दिया है और रेंडम जांच के निर्देश भी जारी किए गए हैं।