Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को वाराणसी के 51वें दौरे पर 2238 करोड़ की 54 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 266 करोड़ की लागत से बनी चांदपुर-भदोही फोरलेन सड़क और सर्नाथ स्थित सोवा रिग्पा मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण शामिल है। पीएम सेवापुरी के बनौली में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।