Sitapur : करीब 23 माह बाद सपा नेता आजम खां सीतापुर जेल से रिहा हुए, जेल गेट पर भारी पुलिसबल और समर्थकों की भीड़ रही।रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में जुर्माना जमा होने के बाद रिहाई संभव हुई, उनका सामान भी जेल से बाहर लाया गया।सपा सांसद रुचिवीरा ने कहा कि आगे की राजनीतिक रणनीति आजम खां के निर्देश पर तय होगी।