1. हिन्दी समाचार
  2. Aligarh
  3. Aligarh : RMPS विश्वविद्यालय में DIGI SHAKTI योजना के अंतर्गत छात्रों को वितरण किए गए टैबलेट

Aligarh : RMPS विश्वविद्यालय में DIGI SHAKTI योजना के अंतर्गत छात्रों को वितरण किए गए टैबलेट

Aligarh : उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना (DIGI SHAKTI) के तहत राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए।सांसद सतीश गौतम ने छात्रों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने और तकनीकी रूप से सशक्त बनाने पर जोर दिया।छात्रों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया और सरकार की इस पहल के प्रति आभार व्यक्त किया।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Aligarh : RMPS विश्वविद्यालय में DIGI SHAKTI योजना के अंतर्गत छात्रों को वितरण किए गए टैबलेट

उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना (DIGI SHAKTI) के तहत राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए।

इस अवसर पर अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ने छात्र-छात्राओं को टैबलेट प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना युवाओं को डिजिटल युग से जोड़ने और शिक्षा के क्षेत्र में उन्हें तकनीकी रूप से सशक्त बनाने का कार्य कर रही है।

सांसद गौतम ने कहा कि इन टैबलेट्स के माध्यम से विद्यार्थी शिक्षा से जुड़ी नवीनतम जानकारियां, ऑनलाइन अध्ययन सामग्री और रोजगारपरक सूचनाओं तक आसानी से पहुंच बना सकेंगे। उन्होंने सभी छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठाकर अपने सपनों को साकार करें और समाज व राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और सरकार की इस पहल के प्रति आभार व्यक्त किया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...