1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध, सभी जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध, सभी जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

उत्तर प्रदेश में त्यौहारों को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। अधिकतर जगहों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व आज मनाया जा रहा है। वहीं प्रदेश में आज चेहल्लुम का जुलूस भी निकलेगा। डीजीपी मुख्यालय स्तर से भी मथुरा व अन्य जिलों में अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों व जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। चेहल्लुम के जुलूस के दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
gnews
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध, सभी जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

लखनऊः उत्तर प्रदेश में त्यौहारों को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। अधिकतर जगहों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व आज मनाया जा रहा है। वहीं प्रदेश में आज चेहल्लुम का जुलूस भी निकलेगा। डीजीपी मुख्यालय स्तर से भी मथुरा समेत अन्य जिलों में अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों तथा जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। चेहल्लुम के जुलूस के दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उधर मथुरा में यातायात पुलिस की भी अतिरिक्त तैनाती रहेगी। स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक जन्माष्टमी के अवसर पर बीते पांच वर्षों में अलग-अलग स्थानों पर एक दर्जन से ज्यादा घटनाएं सामने आई थीं। जिसको देखते हुए इस बार सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कराए गए हैं।

प्रदेश भर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

डीजीपी मुख्यालय स्तर से पीएसी की 21 अतिरिक्त कंपनियां अलग-अलग जिलों में मुस्तैद की गई हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में मथुरा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर डीजीपी मुख्यालय से एक एएसपी, छह सीओ, 10 निरीक्षक, 130 उपनिरीक्षक, 10 महिला उपनिरीक्षक, 400 मुख्य आरक्षी व आरक्षी के अलावा दो यातायात निरीक्षक, 20 यातायात उपनिरीक्षक, 150 मुख्य आरक्षी व आरक्षी की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं सभी जिलों में चेहल्लुम के जुलूस को देखते हुए 12 एएसपी, 29 सीओ, सात कंपनी आरएएफ व पीएसी की अतिरिक्त तैनाती की गई है। मथुरा में एटीएस कमांडो की टीम, आठ कंपनी अतिरिक्त पीएसी व एक कंपनी आरएएफ मुस्तैद की गई है। इसके साथ ही सोशल मीडिया सेल को भी अलर्ट पर रखा गया है और पूरे प्रदेश में सभी जिलों के जिलाधिकारियों को दौरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस दौरान मंदिरों के आसपास सादे कपड़ों में पुलिसवालों भी तैनाती रहेगी। आयोजन स्थल और जुलूसों के दौरान सीसीटीवी कैमरा की नजर रहेगी, ड्रोन कैमरों से निगरानी की व्यवस्था भी की गई है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...