काशी से सांसद और भारत देश के पीएम नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को काशी के एक दिन के दौरे पर आ रहे हैं। जिसकी तैयारियां पुरी हो चुकी है। पीएम का कार्यक्रम स्थल सजकर पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि इस स्ठल से पीएम मोदी हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलन्यास करेंगे।
पीएम मोदी के काशी दौरे की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए आज एसपीजी की टीम काशी पहुंच चुकी है। जहां एसपीजी की टीम स्थानीय अधिकारियों के साथ पीएम के निर्धारित सभी कार्यक्रम स्थलों का निरिक्षण करेंगे। इसी के साथ पीएम के कार्यक्रम के दौरे का डेमा तैयार करेंगे।
वहीं शनिवार को पीएम की डमी फ्लीट रिहर्सल, टच एंड गो और कार्यक्रम स्थलों को एसपीजी अपने कंट्रोल में कर लेगा। पर आज बाबतपुर एयरपोर्ट पर एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग (एएसएल) की बैठक होगी, जिसमें प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों पर ड्यूटी पर मंथन किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी दीपावली से पहले काशी को 3254.03 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने 20 अक्टूबर को वाराणसी पहुंच रहे हैं। पीएम यहां 6 घंटे रहेंगे और इस पूरे समय में सिगरा स्टेडियम और नमो घाट समेत 15 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही एयरपोर्ट समेत दो अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
काशी से तीसरी बार सांसद बनने के बाद पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को सबसे बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। इसके अलावा सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पीएम जनसभा से आगामी योजनाएं भी गिनाएंगे। जनसभा में 20 हजार लोगों की मौजूदगी रहेगी, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही खिलाड़ी, खेल प्रेमी, जनप्रतिनिधियों और शहर के प्रबुद्ध वर्ग की भागीदारी होगी।
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, यहां से रिंग रोड स्थित शंकरा नेत्र अस्पताल पहुंचकर उसका शुभारंभ करेंगे। यहां वे निरीक्षण के अलावा कुछ लोगों से संवाद भी स्थापित कर सकते हैं। इसके बाद सड़क मार्ग से ही संपूर्णानंद स्पोटर्स स्टेडियम सिगरा पहुंचेंगे और स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे। यहीं से अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। शाम करीब छह बजे वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
PM नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास करेंगे। इसी के साथ पीएम 20 अक्टूबर को काशी दौरे के दौरान नई बिल्डिंग निर्माण के लिए भूमि-पूजन करेंगे। जिसका निर्माण 75,000 वर्गमीटर में होगा। इसमें आठ एयरोब्रिज, 72 चेक इन काउंटर्स, 14 सिक्योरिटी काउंटर्स सहित अन्य विश्वस्तरीय सुविधाओं से पूर्ण होगा।
आपको बता दें कि PM मोदी ने तीसरे कार्यकाल में केंद्रीय मंत्रिपरिषद की अपनी पहली मीटिंग में ही वाराणसी एयरपोर्ट के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। इसा के साथ काशी से छह अन्य एयरपोर्ट की सौगात पीएम देंगे। इसमें बागडोगरा, दरभंगा, आगरा एयरपोर्ट में नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण का शिलान्यास पीएम मोदी करेंगे। इनकी लागत 3041 करोड़ रुपये हैं। वहीं, रीवा एयरपोर्ट में नए टर्मिनल भवन का निर्माण, मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर में नए टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य और सरसावा एयरपोर्ट में ए सिविल एन्क्लेव का निर्माण परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इनका निर्माण 255.18 करोड़ से होगा।
संबंधित खबर… पीएम मोदी काशी के दौरे पर करेंगे 15 परियोजनाओं का लोकार्पण