1. हिन्दी समाचार
  2. Muzaffarnagar
  3. Muzaffarnagar News: हरे पेड़ काटने के मामले पर SDM का छापा, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज!

Muzaffarnagar News: हरे पेड़ काटने के मामले पर SDM का छापा, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज!

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जनपद के थाना शाहपुर क्षेत्र अंतर्गत पलड़ा गांव में दिनदहाड़े काटे जा रहे थे हर आम के पेड़ ,एसडीएम बुढ़ाना मोनालिसा जोहरी ने की छापेमार कार्यवाही, आरोपी मौके से फरार, SDM ने मौके पर पहुंच वन विभाग सहित स्थानीय पुलिस बल बुलाकर जांच उपरांत कराया मामला दर्ज।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Muzaffarnagar News: हरे पेड़ काटने के मामले पर SDM का छापा, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज!

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जनपद के थाना शाहपुर क्षेत्र अंतर्गत पलड़ा गांव में दिनदहाड़े काटे जा रहे थे हर आम के पेड़ ,एसडीएम बुढ़ाना मोनालिसा जोहरी ने की छापेमार कार्यवाही, आरोपी मौके से फरार, SDM ने मौके पर पहुंच वन विभाग सहित स्थानीय पुलिस बल बुलाकर जांच उपरांत कराया मामला दर्ज।

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के थाना शाहपुर क्षेत्र अंतर्गत पलड़ा गांव में दिन दहाड़े हरे पेड़ों का कटान किया जा रहा था मामले की सूचना किसी ने एसडीएम बुढ़ाना मोनालिसा जोहरी को दे दी। जहां सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम बुढ़ाना मोनालिसा जोहरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची लेकिन तब तक पेड़ काटने वाले आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। वहीं घटनास्थल पर पहुंची एसडीएम द्वारा वन विभाग की टीम सहित स्थानीय पुलिस बल को बुलाकर जांच उपरांत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के दिशा निर्देश स्थानीय पुलिस को दिए हैं।

SDM raid on the case of cutting of green trees, case registered against the accused!

पहले से थी सुचना पर आरोपी मौके से फरार

एसडीएम बुढ़ाना मोनालिसा जोहरी की माने तो उन्हें हरे पेड़ों के कटान की सूचना मिली थी तत्काल वें अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची तो पाया कि दो आम के हरे पेड़ काट लिए गए थे उन्होंने मौके पर वन विभाग की टीम सहित स्थानीय पुलिस को बुलवा लिया। एसडीएम ने मौके पर वन विभाग की टीम को बुलाकर FIR कराकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए है।

SDM raid on the case of cutting of green trees, case registered against the accused!

बता दें बुढ़ाना सर्किल क्षेत्र में लगातार शिकायतो का त्वरित संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष कार्यवाही कर रही है SDM बुढ़ाना की टीम मोनालिसा जौहरी क्षेत्र में निष्पक्ष व दबंग कार्यशैली से उत्तर प्रदेश में एक अलग पहचान बना चुकी है जिसके तहत किसी भी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा। बता दें कि SDM के इस कार्रवाई से मोनालिसा जोहरी की जनता भी जमकर तारीफ कर रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...