1. हिन्दी समाचार
  2. अथॉरिटी की बात
  3. Noida Authority : डूब क्षेत्र के अवैध निर्माण को लेकर हटाए गए संजय खत्री

Noida Authority : डूब क्षेत्र के अवैध निर्माण को लेकर हटाए गए संजय खत्री

Noida Authority : नोएडा अथॉरिटी क्षेत्र में डूब जमीन पर अवैध फार्म हाउस निर्माण का खुलासा हुआ।जांच में अधिकारियों और भू-माफियाओं की मिलीभगत सामने आई, ध्वस्तीकरण कार्रवाई अधूरी रही।सीएम योगी की सख्ती के बाद एसीईओ संजय खत्री का तबादला कर दिया गया।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Noida Authority : डूब क्षेत्र के अवैध निर्माण को लेकर हटाए गए संजय खत्री

नोएडा अथॉरिटी क्षेत्र में अवैध निर्माण का बड़ा मकड़जाल है इस मकड़जाल में नोएडा अथॉरिटी के अफसर एवं भूमाफिया दोनों लिप्त है बीते कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता द्वारा नोएडा अथॉरिटी क्षेत्र के नोएडा सेक्टर 151 में स्पोटर्स लैंड कें अंतर्गत डूब क्षेत्र में बने सैकड़ों करोड़ के बने अवैध फार्म हाउस की शिकायत जब नोएडा अथॉरिटी के सीईओ एम लोकेश से की गई सीईओ के निर्देश एवं जिला प्रशासन,जिलाधिकारी गौतमबुद्वनगर ,नोएडा कमिश्नरेट के संयुक्त प्रयास से डूब क्षेत्र के अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई आंशिक रूप से की गई लेकिन इसमें सबसे जो चौकाने वाली बातें निकलकर आई है कि नोएडा अथॉरिटी के कुछ अफसरों का ध्वस्तीकरण को लेकर उनका उदासीन रवैया था क्योकि भू माफियाओं से उनकी मिलीभगत थी और भू माफियाओं से उन्हे मोटी रकम मिलती है इसी क्रम में नोएडा अथॉरिटी के एसीईओ संजय खत्री जिनके निर्देशन में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होनी थी वह अपेक्षित रूप से नही हो पाई केवल कुछ ऑफिस एवं सर्वेंट र्क्वाटर को बाहरी रूप से तोड़कर खानापूर्ति की गई। कुछ सालों में जिस तरह से डूब क्षेत्रों में अवैध फार्म हाउस का निर्माण भू माफियाओं द्वारा कराकर उसे बेचा जा रहा है यूपी की बात की टीम ने जब पड़ताल की तो पाया कि नोएडा अथॉरिटी के कई बड़े अफसर भू माफियाओं को संरक्षण दे रहे है अपेक्षित ध्वस्तीकरण की कार्रवाई न होने के कारण एसीईओ संजय खत्री का उदासीन रवैया होना,यूपी की बात पर खब़र चलने पर लखनऊ में बैठे आलाधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया और यह चिंता जाहिर की कुछ ही वर्षो में डूब क्षेत्रों में इतने बड़े पैमाने पर अवैध फार्म हाउस के निर्माण कैसे हुये फिर उनके द्वारा समस्त घटनाक्रम को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया गया । मंगलवार को अचानक वरिष्ठआईएएस अधिकारियों के तबादले हुये और उसमें नोएडा अथॉरिटी के एसीईओ संजय खत्री को हटाया गया।

निश्चित रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस पर कार्य कर रहे है आने वाले दिनों में नोएडा अथॉरिटी में तैनात कई अधिकारियों पर तबादले की गाज गिरेगी।

एडिटर इन चीफ आर सी भट्ट की रिपोर्ट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...