1. हिन्दी समाचार
  2. सहारनपुर
  3. Saharanpur : सहारनपुर नगर निगम जनसुनवाई में जनता का गुस्सा उफान पर

Saharanpur : सहारनपुर नगर निगम जनसुनवाई में जनता का गुस्सा उफान पर

Saharanpur : सहारनपुर के नागरिकों ने सड़कों, नालियों और स्ट्रीट लाइटों की कमी पर नाराज़गी जताई।बरसात में जलभराव से घर, दुकान और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।जनता ने तुरंत कार्रवाई की मांग की या अगली सुनवाई में धरना देने की चेतावनी दी।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Saharanpur : सहारनपुर नगर निगम जनसुनवाई में जनता का गुस्सा उफान पर

सहारनपुर नगर निगम की जनसुनवाई में एक बार फिर जनता की नाराज़गी सामने आई। सैकड़ों लोग अलग-अलग वार्डों से अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे।

वार्ड 63 राजपूत कॉलोनी और वार्ड 66 एकता कॉलोनी के लोगों ने निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया। लोगों का कहना है कि पिछले कई महीनों से चक्कर काटने के बावजूद न तो सड़कों का निर्माण हुआ है, न नालियां बनी हैं और न ही स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं।

बरसात के दिनों में स्थिति और बिगड़ जाती है। पानी भरने से घरों और दुकानों में नुकसान हो जाता है, बच्चे स्कूल नहीं जा पाते और गड्ढों से भरी सड़कों पर आए दिन हादसे होते हैं।

लोगों ने कहा कि नगर निगम हाउस टैक्स और पानी का टैक्स तो ज़्यादा वसूलता है, लेकिन विकास कार्यों पर ध्यान नहीं देता। कई बार शिकायती पत्र देने के बाद भी समाधान न होने पर लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का हल नहीं निकला तो वे जनसुनवाई में ही धरना देने को मजबूर होंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...