1. हिन्दी समाचार
  2. लखनऊ
  3. Lucknow: उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल के 7,994 पदों पर भर्ती का ऐलान, 29 दिसंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

Lucknow: उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल के 7,994 पदों पर भर्ती का ऐलान, 29 दिसंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

राजस्व लेखपाल भर्ती में वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने UPSSSC PET-2025 उत्तीर्ण किया है। PET स्कोर के आधार पर ही मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Lucknow: उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल के 7,994 पदों पर भर्ती का ऐलान, 29 दिसंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने राज्य में राजस्व लेखपाल के 7,994 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान कर दिया है। आयोग ने इसकी विस्तृत अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन की तिथियों और पात्रता मानदंडों की जानकारी साझा की है। यह भर्ती लंबे समय से युवाओं द्वारा प्रतीक्षित थी।

आवेदन प्रक्रिया 29 दिसंबर से शुरू, अंतिम तिथि 28 जनवरी 2026

UPSSSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार-

  • आवेदन की शुरुआत: 29 दिसंबर 2025

  • अंतिम तिथि: 28 जनवरी 2026

  • आवेदन में संशोधन की तिथि: 4 फरवरी 2026 तक

पूरी आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

सिर्फ PET-2025 उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही होंगे पात्र

राजस्व लेखपाल भर्ती में वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने UPSSSC PET-2025 उत्तीर्ण किया है। PET स्कोर के आधार पर ही मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

कुल 7,994 पद-श्रेणीवार विवरण

भर्ती में विभिन्न वर्गों के लिए उपलब्ध पद इस प्रकार हैं-

  • अनारक्षित (UR) – 4,165 पद

  • अनुसूचित जाति (SC) – 1,446 पद

  • अनुसूचित जनजाति (ST) – 150 पद

  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – 1,441 पद

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) – 792 पद

यह राजस्व विभाग की अब तक की सबसे बड़ी भर्तियों में से एक मानी जा रही है।

पूरी तरह पारदर्शी और ऑनलाइन प्रक्रिया

आयोग ने स्पष्ट किया है कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और चरणबद्ध तरीके से होगी। PET स्कोर, मुख्य परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।

राज्य के लाखों युवाओं के लिए यह भर्ती एक बड़ा अवसर लेकर आई है, विशेषकर उन अभ्यर्थियों के लिए जिन्होंने PET-2025 को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...