नोएडा:उत्तर प्रदेश सरकार ने राकेश कुमार सिंह को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) के रूप में 1 अक्टूबर 2025 से 30 सितंबर 2026 तक पुनर्नियुक्त किया है। यह नियुक्ति उनके अधिवर्षता आयु पूरी होने के बाद एक वर्ष के लिए की गई है या शासन के अगले आदेश तक, जो भी पहले हो।
राकेश सिंह, अरुणवीर सिंह के बाद इस प्राधिकरण में सेवा विस्तार पाने वाले दूसरे आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले भी प्राधिकरण में अधिकारियों को कार्यकाल विस्तार मिलता रहा है, जिससे परियोजनाओं का अनुभव और कार्य सुचारू रूप से जारी रह सके। इस कदम का उद्देश्य यमुना एक्सप्रेसवे और अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति को निरंतर बनाए रखना है।
आधिकारिक आदेश के अनुसार, पुनर्नियोजन के दौरान राकेश सिंह को अंतिम आहरित वेतन में से पेंशन की राशि घटाकर वेतन और भत्ते (महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, चिकित्सा भत्ता आदि) दिए जाएंगे। इस पद के लिए राज्य सरकार से कोई वित्तीय सहायता नहीं दी जाएगी और सभी वेतन-भत्ते प्राधिकरण के स्रोतों से वहन किए जाएंगे।
यह आदेश संबंधित विभागों, जैसे मुख्यमंत्री कार्यालय, औद्योगिक विकास मंत्रालय, मुख्य सचिव कार्यालय, नियुक्ति विभाग, जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर और अन्य संबद्ध अधिकारियों को सूचनार्थ भेजा गया है। श्री राकेश सिंह से अनुरोध किया गया है कि वह दोनों पदों का कार्यभार ग्रहण कर शासन को सूचित करें।