1. हिन्दी समाचार
  2. Azamgarh
  3. Azamgarh : आज़मगढ़ में बारिश बनी मुसीबत, बेहया का पेड़ बना विरोध का प्रतीक

Azamgarh : आज़मगढ़ में बारिश बनी मुसीबत, बेहया का पेड़ बना विरोध का प्रतीक

Azamgarh : आजमगढ़ के हनुमानगढ़ी इलाके में भारी बारिश के बाद जलजमाव से घर और सड़कें पानी में डूब गई हैं, जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए बेहया का पेड़ लगाकर विरोध किया है। प्रशासन से तुरंत सड़क ऊंची करने और जलजमाव दूर करने की मांग की गई है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Azamgarh : आज़मगढ़ में बारिश बनी मुसीबत, बेहया का पेड़ बना विरोध का प्रतीक

आजमगढ़ में झमाझम बारिश के कारण कई इलाके पानी में डूब गए हैं।अनंतपुरा मोहल्ले के हनुमानगढ़ी इलाके में जलजमाव इतना बढ़ गया है कि सड़कें, नाले और घरों के सामने का इलाका पूरी तरह पानी में डूब गया है। इससे लोगों का आना-जाना बेहद मुश्किल हो गया है। बारिश का गंदा पानी आसपास के इलाकों में फैल गया है, जिससे स्वच्छता का भी संकट खड़ा हो गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या की कई बार नगर पालिका से शिकायत की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। नाराजगी जाहिर करते हुए लोगों ने जलजमाव वाले स्थान पर बेहया का पेड़ लगा कर विरोध जताया। उनका कहना था कि जिस तरह से बेहया का पेड़ वहां खड़ा रहता है, ठीक उसी तरह नगर पालिका भी काम में बेरूखी और लापरवाही बरत रही है।

स्थानीय ने बताया कि उन्होंने नगर पालिका के अध्यक्ष से भी समस्या उठाई थी, लेकिन चुनाव के दौरान दिया गया भरोसा अब मायूस कर रहा है। महिलाओं ने बताया कि उनके घरों में पानी घुस गया है, जिससे रोजमर्रा के काम जैसे खाना पकाना तक प्रभावित हो रहा है। चूल्हा-बर्तन करना मुश्किल हो गया है और खाने-पीटने की चिंता सताने लगी है।

लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि कम से कम सड़क को ऊंचा कर दिया जाए ताकि आवागमन आसान हो सके। उनका कहना है कि नाली बनाना बाद में भी किया जा सकता है, लेकिन सड़क पर जलजमाव का समाधान तुरंत आवश्यक है। इस समस्या के बावजूद नगर पालिका की ओर से कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जिससे स्थानीय जनता में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...