1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सिंचाई विभाग में ऑन लाइन तबादलों की प्रक्रिया शुरू

सिंचाई विभाग में ऑन लाइन तबादलों की प्रक्रिया शुरू

आज सिंचाई विभाग में 6 वर्षों के बाद तबादले होने जा रहे हैं। जो ऑन लाइन प्रक्रिया के तहत किये जाएंगे जिसमें अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता के तबादले ऑन लाइन और साथ साथ मुख्य अभियंता के तबादले ऑफ लाइन किये जाएंगे। बैठक 11 बजे शुरू हो गई है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
gnews
सिंचाई विभाग में ऑन लाइन तबादलों की प्रक्रिया शुरू

लखनऊः आज सिंचाई विभाग में 6 वर्षों के बाद तबादले होने जा रहे हैं। जो ऑन लाइन प्रक्रिया के तहत किये जाएंगे जिसमें अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता के तबादले ऑन लाइन और साथ साथ मुख्य अभियंता के तबादले ऑफ लाइन किये जाएंगे। बैठक 11 बजे शुरू हो गई है जिसमें उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद,प्रमुख सचिव अनिल गर्ग और विभागाध्यक्ष अनिल कुमार मौजूद हैं और उसके साथ साथ स्थानांतरण होने वाले प्रदेश के मुख्य अभियंताओं के साथ क्रमावार उनके कार्यकाल, कार्यो का विवरण एवं उपलब्धियां के साथ दंडित हुए हैं कि नहीं इत्यादि प्रश्न जलशक्ति मंत्री और प्रमुख सचिव द्वारा पूछे जा रहे हैं। सभी अभियंता अपना पूर्ण विवरण दे रहे हैं।

 

पारदर्शी तरीके से तबादले की कोशिश

निश्चित रूप से जलशक्ति मंत्री द्वारा यह पूरी कोशिश है कि तबादले पारदर्शी तरीके से हों और इसी क्रम में अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंताओं के तबादले ऑन लाइन किये जाएंगे। विगत 6 वर्षो से सिंचाई विभाग में तबादले नहीं हुये इससे निश्चित रूप से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला और कामों में  शिथिलता आई। शासन द्वारा यह भी बताया गया कि बाढ़ की वजह से तबादले नहीं किये गये थे। लेकिन मुख्यमंत्री से अनुमति लेकर विभाग में तबादले किये जा रहे हैं।

एडिटर इन चीफ आर सी भट्ट की रिपोर्ट…

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...