1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. दिल्ली में G-20 समिटः गाजियाबाद में भी तैयारी, हिंडन एयरपोर्ट पर उतरेंगे फॉरेन डेलिगेट्स

दिल्ली में G-20 समिटः गाजियाबाद में भी तैयारी, हिंडन एयरपोर्ट पर उतरेंगे फॉरेन डेलिगेट्स

दिल्ली में आयोजित होने वाले G-20 सम्मेलन को लेकर गाजियाबाद में भी तैयारियां जोरों पर हैं। जी-20 सम्मेलन में विदेश से आने वाले फॉरेन डेलिगेट्स की फ्लाइट हिंडन एयरपोर्ट के सिविल टर्मिनल पर लैंड करेगी। यहां से उन्हें वजीराबाद रोड होते हुए एलिवेटेड रोड होकर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से प्रगति मैदान ले जाने की व्यवस्था की जाएगी। इसको लेकर विभागों के साथ बैठक भी हो चुकी है। सुरक्षा की जिम्मेदारियां गाजियाबाद के अलग-अलग विभागों को दी गई हैं।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
gnews
दिल्ली में G-20 समिटः गाजियाबाद में भी तैयारी, हिंडन एयरपोर्ट पर उतरेंगे फॉरेन डेलिगेट्स

गाज़ियाबादः दिल्ली में आयोजित होने वाले G-20 सम्मेलन को लेकर गाजियाबाद में भी तैयारियां जोरों पर हैं। जी-20 सम्मेलन में विदेश से आने वाले फॉरेन डेलिगेट्स की फ्लाइट हिंडन एयरपोर्ट के सिविल टर्मिनल पर लैंड करेगी। यहां से उन्हें वजीराबाद रोड होते हुए एलिवेटेड रोड होकर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से प्रगति मैदान ले जाने की व्यवस्था की जाएगी। इसको लेकर विभागों के साथ बैठक भी हो चुकी है। सुरक्षा की सारी जिम्मेदारियां गाजियाबाद के अलग-अलग विभागों को दी गई हैं।

आवास विकास, नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस कमिश्नरेट के बीच हुई बैठक में सबकी जिम्मेदारियां तय की गई हैं। सबसे अहम जिम्मेदारी वजीराबाद रोड में गड्ढों को ठीक करने की है। इसको लेकर पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव से भी डीएम ने वार्ता कर जल्द से जल्द सड़क को ठीक करने के पहल की है। इसके अलावा तमाम जगहों पर साफ सफाई और व्यवस्था की देखभाल नगर निगम को करनी है। नगर आयुक्त नितिन गौर ने बताया कि आगरा और वाराणसी के G-20 सम्मेलन के तर्ज पर ही यहां पर तैयारी जाएगी। जिसमें एलिवेटेड रोड पर लाइट लगाने से लेकर G-20 सम्मेलन के कलर कांसेप्ट को अपनाया जाएगा। इसके अलावा साफ सफाई की व्यवस्था की जिम्मेदारी भी नगर निगम की ही है। साथ ही आसपास के इलाकों में बने घरों को भी अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है।

वहीं सुरक्षा के लिहाज से भी हिंडन सिविल टर्मिनल से लेकर दिल्ली बॉर्डर तक सुरक्षा चौकबंद की गई है। एयरपोर्ट के भीतर उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स की तनाती की गई है। बाहरी हिस्से पर 1000 से ज्यादा पुलिस फोर्स की तैनाती की व्यवस्था की गई है। जिसमें ड्रोन कैमरे भी निगरानी करेंगे। फॉरेन डेलिगेशन के मूवमेंट के दौरान पूरी तरीके से ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। जिसके लिए 3 सितंबर तक पूरी कर लिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन सबके बीच सबसे बड़ी परेशानी वजीराबाद रोड को ठीक करने की है। जिसमें करीब 5 किलोमीटर लंबे इस रास्ते पर तमाम गड्ढे बने हुए हैं। जिनको भरना एक चुनौती होगी इसके लिए डीएम के स्तर पर प्रमुख सचिव से बातचीत की गई है ताकि जल्द से जल्द से पूरे काम को 3 सितंबर तक पूरा किया जा सके। बता दें कि दिल्ली में 8 सितंबर से 10 सितंबर तक जी-20 समिट आयोजित हो रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...