1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Politics : सावन में सियासी चमत्कार! सीएम योगी और बृजभूषण की मुलाकात से हलचल!

UP Politics : सावन में सियासी चमत्कार! सीएम योगी और बृजभूषण की मुलाकात से हलचल!

UP Politics : सावन का दूसरा सोमवार उत्तर प्रदेश की राजनीति में किसी चमत्कार से कम नहीं एक-दूसरे के विरोधी माने जाने वाले 2 बड़े नेताओं की मुलाकात ने सबको चौंका दिया. भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
UP Politics : सावन में सियासी चमत्कार! सीएम योगी और बृजभूषण की मुलाकात से हलचल!

UP Politics : सावन का दूसरा सोमवार उत्तर प्रदेश की राजनीति में किसी चमत्कार से कम नहीं एक-दूसरे के विरोधी माने जाने वाले 2 बड़े नेताओं की मुलाकात ने सबको चौंका दिया. भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की। लंबे समय से एक दूसरे से दूरी बनाए दोनों नेताओं की करीब तीन साल बाद हुई मुलाकात से सियासी हलचल बढ़ गई है। इसके तरह-तरह के मायने निकाले जा रहे हैं। सीएम और पूर्व सांसद के बीच करीब आधे घंटे तक बंद कमरे में बातचीत हुई। हालांकि सोशल मीडिया पर इस मुलाकात सिर्फ शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है।

सोमवार की शाम को अचानक पांच कालीदास पहुंचे बृजभूषण को देख वहां के लोग भी हैरान रहे।करीब एक घंटे की बातचीत के बाद, भविष्य में फिर से मिलने का वादा हुआ. मुलाकात के बाद पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह मुस्कुराते हुए बाहर निकले. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की, जिसके बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई. सूत्रों कहा कहना है कि सीएम से मिलकर बाहर निकलने के बाद बृजभूषण की बॉडी लैंग्वेज बदला हुई थी ।

सीएम कार्यक्रम रद्द होने के बाद से दूर था- बृजभूषण शरण सिंह
बृजभूषण शरण सिंह ने आगे बताया, जनवरी 2023 में सीएम का कार्यक्रम रद्द हुआ था. उसी समय से वह दूर थे. उसी दिन उन्होंने सोच लिया था कि जब वह बुलाएंगे, तभी मिलने जाएंगे. अब जब उन्होंने बुलाया तो वह मिलने गए. बृजभूषण शरण सिंह ने इस दौरान ये भी कहा कि उन्होंने 31 महीने पहले सीएम योगी के अधिकारी को बोल दिया था कि जब तक मुख्यमंत्री उनको बुलाएंगे नहीं, तब तक वह उनसे मिलने जाएंगे नहीं. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जब उनके खिलाफ आरोप लगे, तभी उन्होंने सोच लिया था कि वह ये लड़ाई खुद ही लड़ेंगे.

सीएम योगी से क्या बात हुई?
बृजभूषण शरण सिंह ने बताया, सीएम योगी से उनके पुराने संबंध हैं. सीएम से मुलाकात के दौरान कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई बल्कि पुराने संबंधों को लेकर बात हुई. इस दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने इसे परिवार के 2 सदस्यों के बीच हुई मुलाकात करार दिया.उन्होंने कहा, आप कह सकते है परिवार के दो लोग ने अपना शिकवा, अपना गम शेयर किया. इसमें कुछ भी राजनीतिक नहीं है. इस दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने ये भी कहा कि उनका गोरखपुर मठ से 56 साल पुराना रिश्ता है.सीएम योगी और उन्होंने साथ में अच्छा समय बिताया है. इस दौरान भाजपा के पूर्व सांसद ने ये भी साफ किया कि उनके और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच कोई मनमुटाव नहीं है.

माना जा रहा है कि सीएम से बृजभूषण की मुलाकात के बाद अब दोनों नेताओं के बीच एक बार फिर से संवाद के दरवाजे खुल गए हैं। वहीं, सूत्रों कहना है कि पंचायत चुनाव और फिर वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर भी यह मुलाकात अहम मानी जा रही है। पूर्व सांसद भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआइ) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। राम मंदिर आंदोलन के दौरान भी उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...