1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पुलिस ने ठगों पर कसा शिकंजा, अंतर्राज्यीय गिरोह के 7 को दबोचा

पुलिस ने ठगों पर कसा शिकंजा, अंतर्राज्यीय गिरोह के 7 को दबोचा

कानपुर पुलिस ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। मिली जानकारी के अनुसार चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत हुआ था, कि कुछ लोग प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर लोगों से प्रोसेसिंग फीस एवं अन्य दस्तावेजों की तैयारी के लिए मोटी रकम वसूल रहे हैं।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
gnews
पुलिस ने ठगों पर कसा शिकंजा, अंतर्राज्यीय गिरोह के 7 को दबोचा

कानपुरः कानपुर पुलिस ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। मिली जानकारी के अनुसार चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत हुआ था, कि कुछ लोग प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर लोगों से प्रोसेसिंग फीस एवं अन्य दस्तावेजों की तैयारी के लिए मोटी रकम वसूल रहे हैं। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई तो पुलिस घटना के संबंध में वैधानिक कार्यवाही में जुट गई है। पुलिस ने मामले में वैधानिक कार्रवाई करते हुए आलोक सिंह (हरदोई), तनिष्क कटिहार (कानपुर नगर), रजत कटियार (कानपुर देहात), राहुल (कानपुर नगर), लोकेश प्रताप सिंह (औरैया), गोपीचंद (आगरा), प्रेम कुमार (फर्रुखाबाद), समृद्धि सिंह (झारखंड) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए सातों आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, लैपटॉप, चेक बुक,  क्यूआर कोड और एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।

घटना की जानकारी देते हुए डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि लगातार में कई सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। जिसमें लोगों ने बताया कि गिरोह के सदस्य कानपुर नगर और आसपास के जनपदों में मुद्रा लोन के फर्जी पंपलेट सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा करते थे। जिसके बाद भोले-भाले लोग जिन्हें ऋण की आवश्यकता होती थी। वह पंपलेट पर दिए गए मोबाइल नंबर पर इन लोगों से संपर्क करते थे। जिसके बाद यह लोग भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनसे अपने खातों में पैसा मंगवा लेते थे, और लोगों से संबंधित फर्जी प्रपत्र तैयार कर मुद्रा लोन के आकांक्षी लोगों को भेज देते थे। इस तरह से इन लोगों द्वारा काफी लोगों के शादी करके काफी धन अर्जित किया गया है जिससे गाड़ी एवं भूखंड लिए गए हैं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...