1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. LS Election 2024: वाराणसी में नामांकन के बाद पीएम मोदी का दो दिन का दौरा रद्द, अब 16 को आएंगे मोदी

LS Election 2024: वाराणसी में नामांकन के बाद पीएम मोदी का दो दिन का दौरा रद्द, अब 16 को आएंगे मोदी

LS Election 2024: वाराणसी संसदीय सीट पर नामांकन पत्र भरने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय काशी दौरा टल गया है। पीएम मोदी का आज शाम बनारस पहुंचने का कार्यक्रम प्रस्तावित था, जिसके लिए प्रोटोकॉल भी जारी हो चुका था। हालांकि पीएमओ ने कार्यक्रम में परिवर्तन करते हुए मुंबई से दिल्ली का कार्यक्रम तय कर दिया है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
LS Election 2024: वाराणसी में नामांकन के बाद पीएम मोदी का दो दिन का दौरा रद्द, अब 16 को आएंगे मोदी

LS Election 2024: वाराणसी संसदीय सीट पर नामांकन पत्र भरने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय काशी दौरा टल गया है। पीएम मोदी का आज शाम बनारस पहुंचने का कार्यक्रम प्रस्तावित था, जिसके लिए प्रोटोकॉल भी जारी हो चुका था। हालांकि पीएमओ ने कार्यक्रम में परिवर्तन करते हुए मुंबई से दिल्ली का कार्यक्रम तय कर दिया है।

अब प्रधानमंत्री गुरुवार को दिल्ली से वाराणसी आएंगे, जहां भाजपा नेता और जनप्रतिनिधि उनका स्वागत करेंगे। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पीएम सेना के हेलीकाप्टर से जनसभा स्थलों के लिए कूच करेंगे। सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए पीएम के आगमन पर एयरपोर्ट अधिकारियों ने बैठक की, साथ ही एयरपोर्ट से जनसभा स्थलों के लिए टच-एंड-गो रिहर्सल भी हुआ।

उल्लेखनीय है कि वाराणसी संसदीय सीट पर 14 मई को नामांकन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी 16 मई को फिर काशी आ रहे हैं। नामांकन पत्र भरने के बाद पीएम मोदी 16 मई की सुबह बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। काशी दौरे पर कार्यकर्ता भव्य स्वागत करेंगे। पीएम मोदी एयरपोर्ट से ज्ञानपुर भदोही के लिए रवाना हो जाएंगे।

Modi will hold a grand road show in Ayodhya on May 5, can also go to see Ramlala

ज्ञानपुर, जौनपुर और आजमगढ़ में करेंगे सभा का आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 मई को वाराणसी जोन में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वे बाबतपुर एयरपोर्ट से चुनावी जनसभाओं के लिए रवाना होंगे। ज्ञानपुर जिले के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा करेंगे, फिर वहां से जौनपुर और आजमगढ़ की सभाओं में शामिल होंगे। इन सभाओं के बाद भी पीएम वापस बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर वहां से दिल्ली रवाना होंगे।

पांच लेयर सुरक्षा में आयोजन का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी पूर्वांचल दौरे में अभेद्य सुरक्षा के घेरे में रहकर आयोजन में शामिल होंगे। जिसके लिए SPG, RAF-CRPF, NSG, स्नाइपर, पुलिस और पीएसी की तैनात रहेगी। ADG, IG, 2 DIG समेत 12 आईपीएस अफसर आयोजन के दौरान अलर्ट मोड में रहेंगे। इसी के साथ सभी जनसभा स्थलों पर तीन-तीन हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए 8 एएसपी, 10 डिप्टी एसपी, 18 इंस्पेक्टर, 200 एसआई एवं एएसआई, 552 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल, 2 कंपनी पीएसी, 3 कंपनी CRPF को लगाया गया है। यातायात पुलिसकर्मी, 4 बीडीएस की टीम, दो हिट टीम, तीन डॉग स्कवाड टीमें हर चप्पे पर नजर बनाकर रखेंगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...