1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में पहुंचेंगे पीएम मोदी, आगमन की तैयारियां जोरों पर

गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में पहुंचेंगे पीएम मोदी, आगमन की तैयारियां जोरों पर

विश्व प्रसिद्ध गीता प्रेस को सौ साल पूरे हो गए हैं। इसलिए गीता प्रेस अपना शताब्दी वर्ष समारोह मना रही है। गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। जिसके लिए गीता प्रेस की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम में आने के लिए पीएम मोदी ने स्वीकृति दे दी है। गोरखपुर में प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियां जोरों पर हैं।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में पहुंचेंगे पीएम मोदी, आगमन की तैयारियां जोरों पर

गोरखपुरः विश्व प्रसिद्ध गीता प्रेस को सौ साल पूरे हो गए हैं। इसलिए गीता प्रेस अपना शताब्दी वर्ष समारोह मना रही है। गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। जिसके लिए गीता प्रेस की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम में आने के लिए पीएम मोदी ने स्वीकृति दे दी है। गोरखपुर में प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियां जोरों पर हैं। शताब्दी समापन समारोह पर प्रधानमंत्री से 225 रंगीन लीला चित्र वाली पुस्तक चित्रमय शिवपुराण के विमोचन कराने की तैयारी है। शिवपुराण के पहले संस्करण में 5000 पुस्तकों की छपाई का काम पूरा हो गया है। अब ग्रंथ की बाइंडिंग का काम तेजी से चल रहा है। गीता प्रेस प्रबंधन ने पाठकों के लिए ग्रंथ का डाक शुल्क फ्री करने का फैसला लिया है। 1088 पृष्ठों की पुस्तक का मूल्य 1500 रुपए निर्धारित किया गया है। गीता प्रेस के प्रबंधक डॉ. लालमणि तिवारी ने बताया कि 225 से अधिक रंगीन लीला चित्रों के साथ आर्ट पेपर पर शिवपुराण का प्रकाशन पहली बार हो रहा है। इससे पहले 22 लाख से अधिक प्रतियां हिंदी, गुजराती, बंगला, तेलुगू, कन्नड़, तमिल और उड़िया भाषा में प्रकाशित हो चुकी हैं। हिंदी और गुजराती भाषा में अधिक प्रतियां छापी गई हैं। उन्होंने बताया कि आर्ट पेपर पर सबसे पहले हनुमान चालीसा के बाद श्रीरामचरितमानस, दुर्गा सप्तशती, सुंदरकांड, श्रीमद्भागवत गीता और अब चित्रमय शिवपुराण को छापा गया है।

गीता प्रेस शताब्दी वर्ष समारोह के शुभारंभ कार्यक्रम में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने श्रीरामचरितमानस और गीता तत्वविवेचनी का विमोचन किया था। गीता प्रेस की तरफ से पुस्तकों पर डाक शुल्क भी नहीं लिया जा रहा है। प्रबंधक लालमणि तिवारी ने बताया कि मिनट टू मिनट कार्यक्रम की सूची पीएमओ को भेज दिया गया है। प्रधानमंत्री के आगमन पर ही गीता प्रेस शताब्दी वर्ष का समापन समारोह मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के हाथों चित्रमय शिवपुराण का विमोचन कराया जाएगा। ग्रंथ का डाक शुल्क पाठकों से नहीं लिया जाएगा। पाठकों तक पहुंचाने का खर्च गीता प्रेस खुद उठाएगा। प्रबंधक ने बताया कि पीएम मोदी के आगमन से गीता प्रेस का कार्यक्रम ऐतिहासिक हो जाएगा। आजादी के बाद से नरेंद्र मोदी गोरखपुर में गीता प्रेस आने वाले पहले प्रधानमंत्री बन जाएंगे। यादगार पल का साक्षी बनने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने गीता प्रेस शताब्दी समापन समारोह के कार्यक्रम में आने की स्वीकृति दे दी है। लेकिन तारीख का अभी एलान नहीं किया गया है। कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और गीता प्रेस के ट्रस्टी भी मौजूद रहेंगे। गीताप्रेस के प्रबंधक डॉ. लालमणि तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन की तिथि अभी नहीं मिली है। हमारी तैयारी पूरी है। तिथि तय होने के बाद आमंत्रण पत्र की छपाई होगी। प्रधानमंत्री का आगमन हमारे लिए गौरव की बात है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...