1. हिन्दी समाचार
  2. लखनऊ
  3. Lucknow: राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण पर पीएम मोदी ने की सीएम योगी के कार्यों की खुलकर सराहना

Lucknow: राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण पर पीएम मोदी ने की सीएम योगी के कार्यों की खुलकर सराहना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की खुले मंच से सराहना की। पीएम मोदी ने कहा कि जिस भूमि पर वर्षों से कूड़े-कचरे का पहाड़ जमा था, उसे बीते तीन वर्षों में पूरी तरह साफ कर एक भव्य प्रेरणा स्थल में बदला गया है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Lucknow: राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण पर पीएम मोदी ने की सीएम योगी के कार्यों की खुलकर सराहना

राजधानी लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की खुले मंच से सराहना की। पीएम मोदी ने कहा कि जिस भूमि पर वर्षों से कूड़े-कचरे का पहाड़ जमा था, उसे बीते तीन वर्षों में पूरी तरह साफ कर एक भव्य प्रेरणा स्थल में बदला गया है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी, श्रमिकों, कारीगरों और योजनाकारों को विशेष रूप से बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने इसे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि यह स्थल न केवल राष्ट्रवाद की प्रेरणा देगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी भारत के महान नेताओं के विचारों से जोड़ने का कार्य करेगा।

राजनाथ सिंह ने भी दी मुख्यमंत्री योगी को बधाई

रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने भी राष्ट्र प्रेरणा स्थल की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि लखनऊ की धरती पर ऐसा भव्य और प्रेरणादायी स्थल स्थापित होना पूरे प्रदेश के लिए सम्मान की बात है।

योगी सरकार में दूसरी बार मिला ‘अटल’ सम्मान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को एक बार फिर ‘अटल’ सम्मान प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में योगी सरकार ने प्रदेशवासियों को अपनी विरासत पर गर्व करने का अवसर दिया है। यह दूसरी बार है, जब योगी सरकार के कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया।

छह साल पहले लोकभवन में हुआ था पहला अनावरण

अटल बिहारी वाजपेयी का लखनऊ से विशेष जुड़ाव रहा है। 25 दिसंबर 2019 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मोदी ने लोकभवन में अटल जी की 25 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का लोकार्पण किया था। ठीक छह वर्ष बाद, 25 दिसंबर 2025 को अटल जी की जन्म जयंती के अवसर पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल में उनकी 65 फीट ऊंची भव्य कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया गया।

उद्बोधन में राष्ट्र, राम और महापुरुषों का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘सियावर रामचंद्र भगवान की जय’ के जयकारे से जनभावनाओं को जोड़ा। तीनों नेताओं ने पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी के कृतित्व पर प्रकाश डाला। साथ ही महामना मदन मोहन मालवीय और महाराजा बिजली पासी की जयंती का स्मरण करते हुए देश के गौरवशाली इतिहास से नई पीढ़ी को जोड़ने का संदेश दिया।

राष्ट्र प्रेरणा स्थल: एक नजर

  • कमल पुष्प के आकार में विकसित भव्य परिसर

  • ₹230 करोड़ की लागत से निर्माण

  • 65 एकड़ में फैला विशाल क्षेत्र

  • 65-65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं (डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी)

  • 2 लाख लोगों की क्षमता

  • 6300 वर्ग मीटर में आधुनिक संग्रहालय

  • 3000 दर्शकों की क्षमता वाला विशाल एंफीथियेटर

राष्ट्र प्रेरणा स्थल न केवल लखनऊ बल्कि पूरे देश के लिए विचार, प्रेरणा और राष्ट्रगौरव का नया केंद्र बनकर उभरा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...