1. हिन्दी समाचार
  2. गाजियाबाद
  3. अर्थला में बारिश से लोगों की बढ़ जाती है परेशानी, कहीं उखड़ी सड़क तो वहीं लोगों ने फुट ओवर ब्रिज की मांग की

अर्थला में बारिश से लोगों की बढ़ जाती है परेशानी, कहीं उखड़ी सड़क तो वहीं लोगों ने फुट ओवर ब्रिज की मांग की

अर्थला, जिले का एक बड़ा इलाका है जहां पर लाखों की संख्या में लोग रहते हैं। जिनको बरसात के मौसम में काफी दिक्कत झेलनी पड़ती है।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
gnews
अर्थला में बारिश से लोगों की बढ़ जाती है परेशानी, कहीं उखड़ी सड़क तो वहीं लोगों ने फुट ओवर ब्रिज की मांग की

इस वक्त देशभर में मानसूनी बारिश हो रही है। पहाड़ों पर भारी बारिश की वजह से यूपी की नदियां ऊफान पर हैं। जिससे नदी किनारे बसे गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। कुछ ऐसा ही हाल शहरों का भी है। देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी बाढ़ का पानी कॉलोनियों में भर गया है। अभी यमुना के विकराल रूप से लोग ऊबर भी नहीं पाए थे कि अब हिंडन नदी भी ऊफान पर आ गई है। जिससे थोड़ी सी भी बारिश होने पर शहर में पानी जम जाता है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

यूपी की बात की टीम आज गाजियाबाद के अर्थला मेट्रो स्टेशन पहुंचे और वहां का जायजा लिया। गाजियाबाद से मोहन नगर की तरफ जाने वाले रास्ते में काफी गड्ढे देखने को मिले। यहां चंद घंटों की बारिश से पूरा रोड जलमग्न हो जाता है, जिससे आने जाने वालों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। बारिश का पानी सड़कों पर भरने से ट्रैफिक बहुत स्लो हो जाता है, और लंबा जाम लग जाता है। वही अर्थला के मेन रास्ते पर भी जलभराव हो जाता है जिससे अर्थला के निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

अर्थला, जिले का एक बड़ा इलाका है जहां पर लाखों की संख्या में लोग रहते हैं। जिनको बरसात के मौसम में काफी दिक्कत झेलनी पड़ती है। वही रोड पार करने की बात करें तो रोड पार करने के लिए कोई ओवरब्रिज नहीं बना है जिसकी वजह से लोगों को रोड पार करने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। सुबह के वक्त छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं उनको रोड पार करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। हालात ऐसे हो जाते हैं कि कभी-कभी यहां पर एक्सीडेंट भी हो जाती है। जिसकी वजह से कई लोगों की जान भी जा चुकी है।

हमारे संवाददाता नितिन कुमार ने जब यहां का जायजा लिया तो लोगों की परेशानियों से सामना हुआ। उन्होंने वहां की स्थिति को कैमरे पर दिखाया। उन्होंने दिखाया कि एक लेन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। रोड उखड़ गई है और बड़े-बड़े पत्थर रोड पर आ गए हैं। ऐसी स्थिति में शाम को यहां लोगों को भयंकर जाम से जूझना पड़ता है। फुट ओवर ब्रिज नहीं बनने से यहां की परेशानियां बढ़ गईं हैं। अगर लोगों को रोड पार करना हो तो डिवाइडर को पार कर रोड पर से ही जाना होता है। जिससे एक्सीडेंट का भी खतरा बना रहता है।

जब नितिन ने लोगों से वहां की स्थिति के बारे में पूछा तो लोगों ने कहा कि काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। इसपर क्या बोलें। उन्होंने फुटओवर ब्रिज की बात कही है। खराब रोड के वजह से आए दिन एक्सीडेंट हो जाता है। कुछ दिन पहले यहां एक एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। लोगों ने सड़क दुरुस्त करने की बात कही और यहां एक फुट ओवर ब्रिज की मांग की है। अब देखना है कि सरकार लोगों को कब तक इस समस्या से निदान दिलाएगी।

गाजियाबाद से संवाददाता नितिन कुमार की रिपोर्ट।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...