भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी सोमवार को दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने लोकसभा की कार्रवाई में हिस्सा लिया। इसके बाद उनका पार्टी के शीर्ष नेताओं- गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन- से मुलाकात का कार्यक्रम निर्धारित है।
एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में पंकज चौधरी ने कहा कि बीजेपी ने उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा- “1991 से अब तक पार्टी ने जो भी कार्य मुझे दिया, मैंने पूरी इच्छाशक्ति और समर्पण के साथ पूरा किया। इसी विश्वास के आधार पर पार्टी ने मुझे यह पद दिया है। मैं संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।”
अपनी नियुक्ति के कारणों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी जाति आधारित राजनीति पर नहीं चलती। पार्टी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की नीति पर कार्य करती है। उन्होंने कहा- “भाजपा सभी समुदायों को साथ लेकर चलती है। समय-समय पर प्रदेश अध्यक्ष अलग-अलग सामाजिक वर्गों से चुने जाते हैं। इस बार मेरी बारी आई है, यह पार्टी की व्यापक सोच को दर्शाता है।”
नए प्रदेश अध्यक्ष ने 2027 के विधानसभा चुनाव पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनौतियों से ऊपर उठकर काम करती है, क्योंकि पार्टी चुनाव समाप्त होते ही अगले चुनाव की तैयारी में लग जाती है।
उन्होंने कहा- “2027 के लिए हमारा लक्ष्य 2017 से बेहतर प्रदर्शन करना है। यूपी में योगी सरकार की कानून-व्यवस्था, विकास कार्य और केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं के आधार पर हमें फिर पूर्ण बहुमत मिलने का पूरा विश्वास है।” जल्द ही वे राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश टीमों से चर्चा कर 2027 की रणनीति और संगठन विस्तार पर काम शुरू करेंगे।
केंद्रीय मंत्री होने के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका निभाने को लेकर पंकज चौधरी ने कहा- “पार्टी का निर्देश सर्वोपरि है। मैं दोनों जिम्मेदारियों को पूरी क्षमता से निभाने का प्रयास करूंगा।”
पंकज चौधरी ने पार्टी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नितिन नबीन युवा, ऊर्जावान और संगठन में लंबे समय से सक्रिय रहे हैं, इसलिए वे अपनी नई भूमिका को सफलतापूर्वक निभाएंगे। वहीं भाजपा नेताओं ने भी नितिन नबीन की नियुक्ति पर प्रतिक्रिया दी-
दिनेश शर्मा (पूर्व डिप्टी सीएम, राज्यसभा सांसद) ने कहा- “नितिन नबीन के नेतृत्व में युवा भारत का निर्माण तेज गति से आगे बढ़ेगा। उनमें अनुभव, समर्पण और विनम्रता का सुंदर मेल है।”
सांसद शशांक मणि ने कहा- “पार्टी ने एक साधारण लेकिन अनुभवी नेता को अवसर दिया है। यह दिखाता है कि विकसित भारत की टीम मजबूत हो रही है।”